महाराष्ट्र में मौत की बारिश, महाड में भूस्खलन से 30 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा
रायगढ़ जिला संरक्षक मंत्री अदिति तटकरे के अनुसार, महाड के पास तलाई गांव में भूस्खलन के बाद बचाव दल की एक टीम ने मलबे से 30 शव निकाले हैं। गुरुवार की देर रात पहाड़ी के हिस्से के खिसकने से कुछ घर भूस्खलन की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि 20 स्थानीय बचाव दल मलबा हटाने में लगे हैं, जबकि एनडीआरएफ और पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है।
अदिति तटकरे के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन अब बरामद शवों की पहचान करने में जुट गया है तटकरे ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में करीब 25-30 घर आ गए। तलाई गांव एक पहाड़ी पर स्थित है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोंकण से लेकर मुंबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। कोंकण में गुरुवार को बारिश की वजह से करीब 6 हजार से अधिक लोग फंसे रहे।