Mon. Nov 25th, 2024

मानसून की दस्तक:बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम आज से जिले को करेगा तरबतर

नीमच बारिश की खेंच से जिले वासी चिंतित है। यह चिंता अब खत्म होने जा रही है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के सिस्टम से शुक्रवार काे जिले में मानसून सक्रिय हो जाएगा। अगले दो-तीन दिन में पूरा जिला तरबतर होगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से मानसून सक्रिय होगा। इसके कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। इधर, जिले में बिना बारिश के ही मौसम में आई ठंडक से तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। चार दिन में अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरने के बाद गुरुवार को 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 32 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान 24 डिग्री पर स्थिर है।

जिले में मानसून की दस्तक के बाद एक भी दिन तेज बारिश नहीं हुई। जून से अब तक जिले में 7 इंच औसत बारिश हुई है। जुलाई में सात दिन पानी गिरा है। पिछला एक सप्ताह सूखा बीता है। मौसम विशेषज्ञों ने इस सप्ताह जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के सिस्टम से दो ट्रफ लाइन निकली है। इसके कारण जिला अगले तीन-चार दिन में तरबतर हो जाएगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई की औसत बारिश इस सप्ताह में पूरी हो जाएगी।