मौसम अपडेट:दिनभर उमस, पारा 38.8 डिग्री पहुंचा, आज बारिश की संभावना

पिछले कुछ दिनाें से बदल रहे माैसम के तहत गुरुवार काे बाड़मेर का अधिकतम पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गुरुवार काे सुबह हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद बादल छंट गए। दिनभर उमस के कारण लाेग बेहाल रहे। माैसम विभाग ने अब अगले कुछ दिन के लिए बाड़मेर में बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार को बाड़मेर में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। अब अगले 3-4 दिन तक बरसाती मौसम रहेगा।
पिछले दिनों घटकर 30 डिग्री पर पहुंचा पारा वापिस बढ़ कर 38.8 डिग्री तक पहुंच गया है। रात का पारा भी अब 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मानसून कमजोर पड़ने के बाद सक्रिय हो रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून को बादलों ने रोक दिया। ऐसे में अब शुक्रवार से जिले में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 23, 24 व 25 जुलाई को जिले में बारिश की संभावना जताई है। जिले के कई हिस्सों में हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।