सावन से पहले मूसलाधार:5 दिन में 110.2 मिमी बारिश; अब तक के कोटे की 44 फीसदी बारिश, सिस्टम बनने में देरी का असर
ग्वालियर मानसून समय से पहले आया, लेकिन सिस्टम बनने में देरी होने के कारण इस साल पिछले साल से कम बारिश दर्ज हुई है। मानसून सीजन में अब तक 151.9 मिमी बारिश हो चुकी है। इसमें से 110.2 मिमी बारिश पिछले पांच दिन (18 से 22 जुलाई) में हुई है।
यह अब तक के औसत बारिश के कोटे 247.3 मिमी का 44 फीसदी से अधिक है। इस तरह अब तक औसत कोटे से 95.4 मिमी बारिश कम हुई है। वहीं पिछले वर्ष अब तक 181.9 मिमी बारिश हुई थी। कम बारिश के चलते शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला तिघरा बांध में अभी जलस्तर भी नहीं बढ़ सका है।
पारा 33.90 पर, सामान्य से सिर्फ 0.8 डिग्री अधिक
गुुरुवार को दोपहर 3 बजे तक लोगों ने उमस का अहसास किया। इसके बाद बारिश होने से उमस से राहत शहरवासियों को मिल गई। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस बढ़त के साथ 33.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस बढ़त के साथ 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 87 फीसदी रही। यह सामान्य से 6 फीसदी अधिक रही। जबकि शाम की आर्द्रता 97 फीसदी रही। यह सामान्य से 25 फीसदी अधिक रही।