Fri. Nov 15th, 2024

हीरो का नया स्कूटर:कंपनी ने माएस्ट्रो एज 125 का नया वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प और कॉलिंग कनेक्टिविटी मिलेगी

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में एडवांस्ड कनेक्टिविटी वाला माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये अपने सेगमेंट में प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विद कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन वाला पहला स्कूटर भी है। इसके ड्रम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपए और डिस्क वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,750 रुपए है।

स्कूटर का इंजन
इसमें 124.6cc BS-VI कंप्लेंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है, जो एक्ससेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये इंजन 9 BHP पर 7000 RPM का पावर और 10.4 NM पर 5500 RPM का टॉर्क जनरेट करता है।

स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • नई माएस्ट्रो एज 125 में नए शार्प हेडलैंप, शार्प फ्रंट डिजाइन, नए स्पोर्टी डुअल टोन स्ट्राइप पैटर्न, मास्क्ड विंकर्स और नए प्रिज्मेटिक कलर समेत कई नए बदलाव किए गए हैं।
  • स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है, जो बेहतर डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मिस्ड-कॉल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, RTMI (रियल-टाइम माइलेज इंडिकेशन), ECO इंडिकेटर जैसी डिटेल देता है।
  • ‘हीरो कनेक्ट’ में 8 महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे टॉपल अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय पार्किंग, ट्रैक माई व्हीकल, ट्रिप एनालिसिस जैसी अन्य शामिल हैं।
  • ये स्कूटर दो नए प्रिज्मेटिक कलर्स प्रिज्मेटिक यलो और प्रिज्मेटिक पर्पल में आता है। इसे कैंडी ब्लेजिंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट टेक्नो ब्लू में भी खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *