Mon. Nov 25th, 2024

जुलाई में पहली बार 1 दिन में 2 इंच बारिश:इस जुलाई में पहली बार एकसाथ भीगा पूरा शहर, दिन का पारा भी 6 साल बाद सबसे कम

जुलाई में पहली बार शहर में एक दिन में 2 इंच बारिश हुई। इस महीने में यह पहला मौका था जब एक साथ पूरे शहर में बारिश हुई। जुलाई के शुरुआती दिनों में खंड वर्षा हो रही थी, यानी कहीं बारिश होती थी और कहीं नहीं। गुरुवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा।

इसका असर यह हुआ कि नए व पुराने शहर के कई इलाकों में मकानों, दुकानों और सड़कों पर पानी भर गया। कोलार स्थित लोक सेवा केंद्र में भी पानी भर गया था। इस वजह से शुक्रवार को लोक सेवा केंद्र में कामकाज भी ठप रहा।

बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा है। जुलाई में दिन का तापमान 4.8 डिग्री लुढ़ककर 24.7 डिग्री पर पहुंच गया, जो 6 साल बाद जुलाई में दिन का सबसे कम तापमान है। ठंडक होने से पारे की चाल भी बहुत धीमी रही। सुबह 5:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक यानी 10 घंटे में तापमान 1 डिग्री भी नहीं बढ़ सका। दिन और रात का तापमान भी लगभग बराबर होने वाला था। इसमें सिर्फ डेढ़ डिग्री का ही अंतर रहा।

इन इलाकों की सड़कें पानी में डूबीं…

इस दौरान पुराने शहर के सैफिया कॉलेज रोड, सिंधी कॉलोनी, बाल विहार, कोलार के अंकित परिसर, राजहर्ष कॉलोनी, ऐशबाग स्थित चाणक्यपुरी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नवीन नगर, महामाई का बाग, कृष्णा नगर, लिंक रोड नंबर 1, हबीबगंज अंडर ब्रिज, अलकापुरी की सड़कों पर पानी भर गया था।

बारिश में नदी, तालाब और डैम देखने या पिकनिक मनाने न जाएं

  • 1. बारिश के समय एसडीएम, तहसीलदार व राजस्व अधिकारी जिले के तालाबों, डैम, नदी, नालों और पानी भराव वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करेंगे। यह निर्देश कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिए।
  • 2. खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर चेतावनी के बोर्ड लगेंगे। लोगों को रोकने बैरिकेडिंग होगी। नदी-नाले, रपटा, डैम, तालाब देखने और वहां पिकनिक मनाने पर रोक रहेगी।
  • 3. जल भराव और भारी बारिश की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्थान चिह्नित होंगे। जलभराव की स्थिति में चयनित राहत शिविर में लोग तुरंत पहुंचे।

अब भी 11.61 इंच बारिश की जरूरत

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक इससे पहले 2015 में 7 व 9 जुलाई को दिन का तापमान 24.3 डिग्री था। इधर, जुलाई का कोटा 14.55 इंच पूरा होने के लिए अभी 11.61 इंच बारिश की जरूरत है। शहर में अब तक जुलाई में 2.94 इंच बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *