प्रधान आरक्षक का महिला से रुपए लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ग्वालियर । देहात स्थित भितरवार थाने में एक पुलिसकर्मी उसी CCTV कैमरे में फंस गया जिससे वह रोज बदमाशों की निगरानी करता था। थाने के HCM (प्रधान आरक्षक) का एक महिला से रुपए लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में HCM कक्ष में पुलिसकर्मी एक महिला से रुपए लेते हुए और जेब में रखते हुए दिख रहा है। यह वीडियो थाने में लगे CCTV कैमरे से ही निकाला गया और वायरल किया गया है। SP ग्वालियर अमित सांघी ने इस मामले में प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। भितरवार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र सिंह यादव HCM (हेड कॉस्टेबल मुंशी) हैं। शुक्रवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पुलिसकर्मी अपने ही थाने के HCM रूम में बैठी एक महिला से रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर वह भूल गया कि HCM रूम में CCTV कैमरे लगे हैं, जिसमें यह लेनदेन कैद हो गया था, जो किसी ने वायरल कर दिया। यह फुटेज थाने के CCTV कैमरे से निकालकर वायरल किया गया है तो यह साफ है कि यह किसी पुलिस स्टाफ का ही कारनामा है। यह फुटेज हाल का भी नहीं है। कुछ दिन पुराना है। पर वीडियो फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी होने के बाद पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। रिश्वत लेने वाले का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र यादव पहले भी थाने में रहते हुए विवादित रहे हैं। वह अभद्रता से बात करने के मामले में भी फंसते रहे हैं। मामले में SDOP अभिनव कुमार बारंगे का कहना है कि वीडियो पुराना है। इसकी जांच करने के बाद प्रतिवेदन बनाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेज दिया है। हालांकि शाम को एसपी ने एचसीएम को सस्पेंड कर दिया।