महाराष्ट्र में भारी बारिश का असर रेलवे पर:ट्रेनें प्रभावित, 23 जुलाई को त्रिवेंद्रम निजामउद्दीन स्पे. निरस्त
महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर है। इसका असर रेल संचालन पर भी हुआ है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेन कोंकण रेलवे के रोहा-रत्नागिरी खंड में भारी बारिश से प्रभावित हुई है। 23 जुलाई को कोच्चुवेली से चली ट्रेन नं. 09331 कोच्चुवेली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, वाया रेनिगुंटा-बल्लहाररशाह-इटारसी-भोपाल चलेगी। 23 जुलाई को त्रिवेंद्रम से चलने वाली ट्रेन 06083 त्रिवेंद्रम निजामउद्दीन स्पेशल निरस्त रहेगी व रैक की अनुपलब्धता से 26 जुलाई को निजामउद्दीन से चलने वाली ट्रेन 06084 निजामउद्दीन त्रिवेंद्रम स्पेशल एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
चार ट्रेनों में थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
चार जोड़ी ट्रेन में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन नं. 01103 झांसी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस में 1 अगस्त से 29 नवंबर तक, ट्रेन नं. 01104 बांद्रा टर्मिनस झांसी स्पेशल एक्सप्रेस में 3 अगस्त से 1 दिसंबर तक, ट्रेन नं. 02199 झांसी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस में 5 अगस्त से 25 नवंबर तक व ट्रेन नं. 02200 बांद्रा टर्मिनस झांसी स्पेशल में 7 अगस्त से 27 नवंबर तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं।