Sun. Nov 24th, 2024

मानसून की पहली अच्छी बरसात:खंडवा में रात से लेकर सुबह तक तेज रफ्तार बारिश, पूरा शहर तरबतर; सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों में जलभराव

प्रदेश समेत खंडवा में गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक लगातार बारिश जारी है। तेज रफ्तार बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। बारिश से पहले नगर निगम की लापरवाही का आलम रहा कि सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों में जलभराव के हालात देखे गए। बीते 24 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई।

फॉरेस्ट विभाग के सरकारी आवास में भराया पानी।
फॉरेस्ट विभाग के सरकारी आवास में भराया पानी।

मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन तक पानी गिरेगा। कभी रुक-रुक कर तो की तेज बारिश हेगी। एक और अच्छी खबर यह है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। अगर वह बनता है, तो जुलाई के अंत में पूरे सप्ताह पानी गिर सकता है। गुरुवार-शुक्रवार को रात का पारा दो डिग्री लुढ़कर करीब 23.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

रेलवे स्टेशन गेट पर जलभराव।
रेलवे स्टेशन गेट पर जलभराव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed