Thu. May 1st, 2025

जिला इकाई के चुनाव संपन्न:डॉ. अनिल ओड़ बने चिकित्सा संघ के अध्यक्ष

रायसेन मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ जिला रायसेन इकाई की वार्षिक बैठक रखी गई। एमपीएमओ के स्टेट उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश खत्री के ऑब्जरवेशन में जिला इकाई के चुनाव संपन्न कराए गए, जिसमें डॉ. अनिल ओड को चिकित्सा संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि डॉ. दीपक गुप्ता को महासचिव एवं डॉक्टर आलोक राय को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया।

जिले में मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी बनाई गई है। जिसमें संरक्षक डॉ. बीबी गुप्ता, डॉ. एके शर्मा, डॉ. केके सिलावट, डॉ. सुनीता अतुलकर, डॉ. दिनेश खत्री, डॉ. हेमंत गुप्ता बनाया गया है, जबकि संघ का उपाध्यक्ष डॉ. टीआर ठाकुर, डॉ. यशपाल बाल्यान, डॉ. एमएल अहिरवार, डॉ. एलएन मांडरे, डॉ. रजनीश सिंघई, डॉ. गिरीश वर्मा, डॉ. राजश्री तिड़के, डॉ. संदीप यादव, सहसचिव डॉ. डा. अरुण जारोलिया, डॉ. विवेक व्यास, डॉ. ज्योत्सना भिमटे, डॉ. लखन अहिरवार, डॉ. शैलेंद्र झारिया, डॉ. आरएस पटेल, डॉ. रवि राठौढ़, डॉ. मुनीष खान, जनसंपर्क अधिकारी के पद पर डॉ. अरविंद सिंह चौहान, डॉ. विनोद परमार, डॉ. राघवेश त्रिपाठी एवं महिला प्रतिनिधि के रुप में डॉ. विजयलक्ष्मी नागवंशी, डॉ. प्रीतिबाला, डॉ. विजयलक्ष्मी वर्मा, डॉ. शाबाना मसूद को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *