Fri. May 2nd, 2025

बारिश में निखर उठी पर्यटन स्थलों की सुंदरता, झरनों का आनंद लेने पहुंच रहे सैलानी

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन रही है। वहीं दूसरी ओर प्रकृति की सुंदरता भी बढ़ गई है। अच्छी बारिश से चारों ओर हरियाली की चादर बिछ गई है। मालवा के कश्मीर कहे जाने वाले राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में भी इन दिनों प्रकृति प्रेमियों को खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है। यहां पर जगह-जगह पहाड़ियों पर झरने बहते हुए दिखाई देते हैं। जिसका पर्यटक भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

 

झरने से गिरते पानी में मस्ती करते पर्यटक।
झरने से गिरते पानी में मस्ती करते पर्यटक।

जिले के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक नरसिंहगढ़ इस समय अपनी खूबसूरती के परवान पर है। जहां पहले बारिश नहीं होने के कारण जो झरने सूख चुके थे। अब उनमें फिर से जान आ चुकी है। झरनों से अब पानी लगातार बह रहा है। जिसका आनंद पर्यटक और आसपास के ग्रामीण उठाते हुए नजर आ रहे हैं। नरसिंहगढ़ में इस समय भारी बारिश हो रही है। जिसके वजह से पहाड़ियों पर लगातार झरने के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं।

 

बड़ी संख्या में पहुंचे रहे सैलानी।
बड़ी संख्या में पहुंचे रहे सैलानी।
लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों से पानी गिरते हुए।
लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों से पानी गिरते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *