सावन की शुरुआत:भोपाल तीसरे दिन भी भीगा… 72 घंटे की बारिश से 10 दिन की कसर पूरी, बड़ा तालाब भी भरने लगा, लेवल 0.20 फीट बढ़ा

तीन दिन पहले तक भोपाल अच्छी बारिश को तरस रहा था। अब हालात ये हैं कि तीन दिन की बारिश ने 10 दिन की कसर पूरी कर दी। पिछले 72 घंटे में करीब 4 इंच (101.4 मिमी) पानी बरस गया है। इससे सीजन की बारिश का आंकड़ा सामान्य स्थिति में पहुंच गया, जो अब तक माइनस में था।
10 दिनाें में सामान्य बारिश 120 मिमी होनी चाहिए, लेकिन सामान्य से यदि 19% कम है तो भी यह सामान्य की श्रेणी में मानते हैं। रविवार को शाम 8:30 बजे तक 14 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी थी, जबकि 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। शहर की लाइफलाइन बड़ा तालाब भी भरने लगा है। रविवार को इसका लेवल 1659.90 फीट से बढ़कर 1660.10 फीट हो गया। वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे से सभी 52 जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। 40 शहरों-कस्बों में 3 से 8 इंच तक पानी बरस गया। अनूपपुर में जहां सबसे ज्यादा 9.38 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई, तो विदिशा जिले में 4 इंच पानी बरसा।
विदिशा-अशोकनगर मार्ग बंद..पुल डूबे, नटेरन में 76 लोगों को रेस्क्यू किया
- विदिशा के नटेरन के पमारिया गांव में एसडीआरएफ ने 76 लोगों को रेस्क्यू किया। यहां रात से रविवार दोपहर तक बारिश होने से गांवों में पानी भर गया। सड़कें डूब गईं।
- विदिशा-अशोकनगर मार्ग बंद है, क्योंकि कागपुर के पास बाह्य नदी के पुल पर 7 फीट ऊपर पानी बह रहा है। करारिया नदी का पुल भी डूब चुका है।
- गंजबासौदा में भी बेतवा नदी के दोनों पुल पर पानी आने से यातायात बंद कर दिया गया।
- अंबानगर पुल पर दोपहर को छह फीट और बर्री घाट पुल पर एक फीट पानी बह रहा था। इससे सिरोंज, नटेरन, शमशाबाद, अशोक नगर का सड़क संपर्क टूट गया।
खेती को जीवनदान : सोयाबीन को पर्याप्त पानी, धान की बोवनी
पिछले तीन-चार दिन में हुई बारिश मुरझाती सोयाबीन की फसल के लिए पर्याप्त है। धान की बोवनी भी जहां अटकी थी, वहां शुरू हो गई है। फसलों की बेहतरी के लिए बारिश का थमना जरूरी है, ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान होने लगेगा। – योगेश द्विवेदी, एक्सपर्ट, मेंबर स्टेट लेवल एग्रीकल्चर टेक्नीकल कमेटी
आगे क्या : एक हफ्ते कहीं तेज-कहीं धीमी बारिश
मौसम केंद्र के डॉप्लर राडार इंचार्ज वेद प्रकाश के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बुधवार को कम दबाव का एक और क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले 1 हफ्ते तक उज्जैन, भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों में कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी मप्र के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं कहीं भारी का दौर जारी रहने का अनुमान है।