काउंटडाउन शुरू:मंत्रिमंडल विस्तार ही नहीं फेरबदल भी होगा; एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू होगा, आधा दर्जन मंत्री हो सकते हैं ड्राॅप

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। तारीख का औपचारिक ऐलान होना बाकी है। मंत्रिमंडल में 9 वैकेंसी हैं, इसमें 30 से ज्यादा महकमें ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं। मौजूदा मंत्रिमंडल में 10 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस बार सिर्फ विस्तार ही नहीं होगा बल्कि फेरबदल भी होगा, जिसमें 6 से 8 मंत्रियों को परफोर्मेंस के आधार पर ड्रॉप भी किया जाएगा। एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला भी इसमें लागू होगा और एक बार के विधायक को मंत्री नहीं बनाने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है।
पीसीसी में भी हो सकती है चार कार्यकारी अध्यक्षों की तैनाती
कांग्रेस ने देशभर में पीसीसी में कार्यकारी अध्यक्षाें की तैनाती करनी शुरू कर दी है। पंजाब, उत्तराखंड और असम में भी पीसीसी अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष लगाए हैं।
राजस्थान में भी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ 4 कार्यकारी अध्यक्ष लगाए जा सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ मंत्रियाें काे हटाकर उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जिससे दूसरे विधायकाें काे मंत्री बनने का माैका मिल सके।
राजनीतिक नियुक्तियां व जिलाध्यक्ष सूची आस-पास
मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां भी की जाएंगी। ताकि जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिले उनकी नाराजगी दूर की जा सके। जिलाध्यक्षों की सूची इसी महीने आने की संभवना है। इस पर वर्किंग भी हो चुकी है। जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर ही माकन 28 व 29 जुलाई को विधायकों से संवाद करेंगे।
टाेंक में बोले पायलट- जो भी होगा अच्छा होगा
पीसीसी में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन से मिलने के बाद सचिन पायलट सुबह ही अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंच गए। यहां राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पायलट ने कहा कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है। आपसी सहमति के लिए चर्चाएं होती रहती हैं। जो भी होगा, अच्छा होगा।