छिंदवाड़ा में झूमकर बरस रहा मानसून:48 घंटों में दर्ज की गई 40.5 मिमी बारिश, खेतों में सूख रही फसलों को मिली संजीवनी,तामिया में टूटा रिकार्ड
छिंदवाड़ा में लगभग 15 दिनों के लंबे अंतराल के बाद मानसून ने जोरदार तरीके से दस्तक दी है। जिले में पिछले 48 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है ऐसे में यहां नदी नाले उफान पर आ गए है। लंबे समय के बाद हुई बारिश के बाद खेतों में सूख रही फसलों को संजीवनी मिल गई है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे है। गौर किया जाए तो छिंदवाड़ा जिले में अब तक पिछले 48 घंटों में कुल 40.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मानसून से अब तक हुई बारिश के आकड़ों को देखे तो जिले में जून माह से अब तक कुल 373.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 420.8 मिमी बारिश हो चुकी थी। जो कि पिछले साल की अपेक्षा काफी कम हुई है।
तामिया में मानसून मेहरबान, छिंदवाड़ा ब्लाक में पड़ा सूखा
भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के तामिया अंचल में अच्छी बारिश हो रही है। यहां अब तक 504.8 एमएम बारिश रिकार्ड हो चुकी थी। जबकि छिंदवाड़ा ब्लॉक में कुल 275.6 मिली बारिश दर्ज की गई है जो कि अन्य ब्लाकों में हुई बारिश से काफी कम है। बारिश होने के बाद भी उमस से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। मौसम वैज्ञानिक डा विजय पराडकर के अनुसार आने वाले सप्ताह में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने से उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।