झमाझम बारिश:3 दिन में जिले में 6 इंच गिरा पानी, रविवार को एक दिन में अधिकतम तापमान 8 डिग्री कम हुआ
मंदसौर शहर सहित जिले में शनिवार शाम से बारिश का दौर जारी है। जिले में एक दिन में करीब 3 इंच औसत बारिश दर्ज हुई है। 2 दिन से जारी बारिश से आंकड़ा गतवर्ष से 2 इंच आगे निकल गया है। जिले में अब तक 10 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि गरोठ में एक दिन में 4 इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार साेमवार को भी बारिश की उम्मीद। मंगलवार से मौसम साफ हो सकता है।
शहर में रविवार को दिनभर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहा। 24 घंटे में लगभग 3 इंच बारिश हुई। वहीं जिले का आैसत देखें तो जिले में 3 दिन में 6 इंच एवं 24 घंटे में 3 इंच बारिश हुई है। इससे किसानों को राहत मिली। मंदसौर में हो रही बारिश से शिवना में हल्का पानी बढ़ा है लेकिन राजस्थान की तरफ बारिश कम होने से आवक शुरू नहीं हुई है। रविवार को सीएमओ ने भी शिवना का निरीक्षण किया। 24 घंटे से जारी बारिश के चलते शहर में तापमान में तेजी से गिरावट आई है।
शनिवार को जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री था जो रविवार को 25 डिग्री पर आ गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. डी.पी. दुबे के अनुसार सिस्टम सोमवार को रतलाम-मंदसौर से गुजरात की तरफ मूव करेगा। सोमवार को रतलाम व मंदसौर क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे व बारिश की पूरी उम्मीद है। मंगलवार को माैसम साफ हो सकता है।
रविवार को जिलेभर में बारिश, गरोठ के गांवाें में अब भी बाढ़ जैसे हालात
गरोठ में 4 इंच बारिश, घरों व कार्यालयों में घुसा पानी
गरोठ | शुक्रवार के बाद शनिवार रात से क्षेत्र में तेज बारिश हुई। शनिवार रात से रविवार शाम तक क्षेत्र मंे 4 इंच बारिश दर्ज हुई। अब तक गरोठ में करीब 16 इंच बारिश हो चुकी है। इससे एक बार फिर नदी-नाले उफान पर आ गए। नगर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। शहर के बस स्टैंड, माधव कॉलोनी, अंजुमन चौक, अस्पताल चौराहा, गांधीचाैक में लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया। जिला सहकारी बैंक में पानी घुसा तो रात को कर्मचारियों ने सामान हटाने का काम किया। लोग रातभर अपने से पानी निकालने के लिए जतन करते रहे।
फसलों को पानी की ज्यादा जरूरत थी
कुचड़ौद | सहित क्षेत्र में शनिवार शाम 6 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो रविवार रात 5 बजे तक जारी रहा। किसानों के अनुसार समय पर बारिश होने से फसलों को जीवनदान मिल गया है। इस समय फसलों को पानी की ज्यादा जरूरत थी। सोयाबीन, उड़द, मूंगफली सहित सभी फसलें 30 से 35 दिनों की हो गई हैं जो फूल आने की अवस्था में हैं।
गांधीसागर में आवक शुरू, वाटर लेवल 1290.02 फीट बारिश के चलते गांधीसागर बांध में भी आवक शुरू हो गई है। गांधीसागर एसडीओ एन.पी. देव के अनुसार रविवार शाम को 50 हजार क्यूसेक आवक प्रति मिनट हो रही है। चंबल में भी आवक की जानकारी मिली है। इससे सोमवार सुबह तक गांधीसागर बांध में करीब आधा फीट पानी बढ़ सकता है। अभी बांध का वाटर लेवल 1290.02 फीट है।