पार्षद उपचुनाव में वोटर दिखा रहे उत्साह:नोहर और भादरा में दो-दो वार्डों में पार्षद के लिए मतदान जारी, नोहर में शुरुआत में धीमी रही वोटिंग की रफ्तार, भादरा में तेजी
नगर पालिका पार्षद पद के लिए हनुमानगढ़ के नोहर और भादरा में सोमवार को मतदान शुरू हुआ। नोहर के वार्ड 36 और 37 तथा भादरा के वार्ड 12 और 35 में मतदान है। सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही दोनों जगह मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। नोहर में शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही वहीं भादरा में इसमें तेजी नजर आई। यहां सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगने लगीं।
नोहर में दोनों वार्डों में सीधी टक्कर
कस्बे के वार्ड 36 और 37 में सुबह निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया। शुरुआत में मतदान धीमा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही मतदान के लिए पहुंच रहे थे । दोनों वार्डों में सीधी टक्कर है। दोनों ही वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों का मुकाबला निर्दलीय से है ।
कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 36 और वार्ड 37 दोनों वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं वहीं भाजपा ने दोनों वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्णय किया है । वार्ड 36 में कांग्रेस के अमित सोनी और निर्दलीय सुजीत सिंह में मुकाबला है । वहीं वार्ड 37 में कांग्रेस के मोहम्मद फारूक का मुकाबला निर्दलीय शोकिन से है।
गौरतलब है कि वार्ड 36 में कांग्रेस पार्षद ओमप्रकाश सोनी और वार्ड 37 में भाजपा समर्थित पार्षद नूर मोहम्मद का गत दिनों निधन हो गया था। इसके बाद दोनों वार्डों में उप चुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने वार्ड 36 में सुजीत सिंह और वार्ड 37 में शौकिन को समर्थन देने का निर्णय किया है। वार्ड नंबर 36 में 868 मतदाता है वहीं वार्ड नंबर 37 में 558 मतदाता है।
भादरा में शुरुआत से मतदान में तेजी
जहां नोहर में शुरुआत में मतदान धीमा रहा वहीं भादरा में शुरुआत से ही मतदान में तेजी रही। यहां सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आने लगीं। यहां वार्ड बारह और वार्ड पैंतीस में मतदान है।
यहां यह है स्थिति
वार्ड 35 में निर्दलीय अकरम खां, असलम अली और रफीक खान में त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं वार्ड 12 में नदीम खान, बशीर खान और बिल्लू सेवदा मे टक्कर होगी। वार्ड 35 मेें 753 मतदाता तथा वार्ड 12 मे 500 मतदाता हैं। भादरा नगर पालिका के वार्ड बारह से पालिकाध्यक्ष हाजी दाऊद खान कुरैशी चुने गए थे। वहीं वार्ड 35 से गोपी राम रेप्सवाल पार्षद थे।दोनों के निधन के बाद ये पद खाली थी।
उम्मीदवार और समर्थक सक्रिय
नोहर और भादरा के चारों वार्डों में सुबह से ही उम्मीदवार और उनके समर्थक सक्रिय हो गए। मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाकर उन्हें अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए आग्रह किया जा रहा है। मतदान केंद्रों से निर्धारित दूरी तक मतदाता के अलावा किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। साथ ही मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी है। चारों वार्डों में पुलिस का पुख्ता प्रबंध किया गया है। वहीं प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। चारों वार्डों के लिए मतगणना 28 जुलाई को होगी।