Sat. Nov 23rd, 2024

मारवाड़ 202, पाली 65, सोजत में 53 एमएम बरसात:मारवाड़, पाली, सोजत में जमकर बरसे बदरा, सड़कें जलमग्न, कहीं ट्रक फंसा तो कहीं दीवार गिरी

पाली शहर सहित जिले भर में रविवार रात व अलसुबह जमकर बरसात हुई। विशेषकर जिले के मारवाड़ जंक्शन, सोजत व पाली क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। मानो भगवान इन्द्र श्रावण के पहले सोमवार को भगवान महादेव का जलाभिषेक कर रहे हो। बरसात से क्षेत्र की नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हो गई तो कई घरों में बरसात का पानी भर गया। सड़कें बरसाती पानी में डूबी नजर आई। तखतगढ़ में बरसात से एक मकान की कच्ची दीवार गिर गई।

बगड़ी नगर के निकट लीलणी नदी में आया बरसाती पानी।
बगड़ी नगर के निकट लीलणी नदी में आया बरसाती पानी।

 

जिले के मारवाड़ जंक्शन तहसील क्षेत्र में रविवार रात को सबसे ज्यादा 205 एमएम बरसात दर्ज की गई। यहां रविवार करीब तीन बजे बरसात शुरू हुई जो सुबह पांच बजे तक झमाझम बरसती रही। बरसात के दौरान लाइट गुल रहने से लोगों को परेशानी हुई। कई घरों में पानी घुस गया। क्षेत्र से गुजरने वाले वाले में भी पानी की अच्छी आवक हुई। जिसे देखने के लिए क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में सुबह नदी किनारे पहुंचे। पाली तहसील में भी सोमवार सुबह आठ बजे तक 65 एमएम बरसात दर्ज की गई। पाली शहर में सोमवार सुबह करीब पौने पांच बजे बरसात शुरू हुई जो सवा छह बजे तक जमकर बरसते रहे। बरसात से शहर के भीतरी क्षेत्र की गलियों में बरसाती पानी बहता नजर आया तो आदर्श नगर, नया गांव पठान कॉलोनी, लोढ़ा स्कूल सूरजपोल मार्ग पर बरसात का पानी भरा गया। जिले के सोजत तहसील में 53 एमएम बरसात दर्ज की गई। अलसुबह सोजत क्षेत्र में भी जमकर बदरा बरसे। श्रावण के पहले सोमवार को अच्छी बरसात होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बगड़ी के निकट से गुजरने वाली ललड़ी नदी में बरसात से पानी की अच्छी आवक हो गई। जिले के बाली, जैतारण, रानी, शिवगंज, देसूरी, रोहट क्षेत्र में भी अच्छी बरसात हुई। तखतगढ़ क्षेत्र में भी रिमझिम बरसात हुई।

मारवाड़ जंक्शन में बरसाती नाले में फंसा ट्रक।
मारवाड़ जंक्शन में बरसाती नाले में फंसा ट्रक।

 

नदी में फंसे ट्रक से रेस्क्यू कर 3 को निकाला

मारवाड़ जंक्शन के मुक्िधान के निकट से निकलने वाली नदी (वाळे) में बरसाती पानी में सीमेंट से भरा एक ट्रक फंस गया। नदी में करीब चार फीट तक पानी चल रहा था। सूचना पर मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे। हेड कांस्टेबल राजूराम, कांस्टेबल राजूराम, ग्रामीण प्रकाश, हेमंत, हरूण की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे तीन जनों को सकुशल बाहर निकाला जा सका।

तखतगढ़ में गिरी कच्ची दीवार।
तखतगढ़ में गिरी कच्ची दीवार।

तखतगढ़ में कच्चे मकान की गिरी दीवार
बरसात के चलते तखतगढ़ के रामदेव गली में एक कच्चे मकान की दीवार अलसुबह गिर गई। गनीमत रही कि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ। सूचना पर नगर पालिका से सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार मयजाप्ता मौके पर पहुंचे तथा दीवार का मलवा हटवाया। जिससे गली में आवागमन सुचारू हो सका।

 

सर्वोदय नगर रेलवे अंडरब्रिज पानी से भर गया। जिससे इस मार्ग से आना-जाना बंद हुआ।
सर्वोदय नगर रेलवे अंडरब्रिज पानी से भर गया। जिससे इस मार्ग से आना-जाना बंद हुआ।

कहां कितनी बरसात

मारवाड़ जंक्शन – 202 एमएम

पाली – 65 एमएम

सोजत – 53 एमम

रोहट – 48 एमएम

बाली – 6 एमएम

जैतारण 6 एमएम

सुमेरपुर – 0

रायपुर -0

रानी – 13 एमएम

शिवगंज -2 एमएम

देूसरी – 3 एमएम

माउंट आबू – 36 एमएम

रेवदर – 8 एमएम

सिरोही – 3 एमएम

पिण्डवाड़ा – 63 एमएम

आबूरोड – 18 एमएम

(रविवार शाम 5 से सोमवार सुबह 8 बजे तक)

पाली के पांच मौखा पुलिसा मार्ग पर भरा बरसाती पानी।
पाली के पांच मौखा पुलिसा मार्ग पर भरा बरसाती पानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *