रतलाम के जावरा में 24 घंटे में 10 इंच बारिश:रतलाम में जिले में 24 घंटे में 5 इंच और जावरा में 10 इंच बारिश रिकॉर्ड, पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 इंच अधिक बारिश
सावन की शुरुआत के साथ ही रतलाम जिले में मानसून जमकर बरसा है। जुलाई के महीने में लंबे समय तक बारिश की खेंच के बाद रतलाम जिले में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है । रविवार के दिन लगातार हुई तेज बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर आ गए और जिले की कुल बारिश का आंकड़ा 17.5 इंच पहुंच गया जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3 इंच अधिक है । बीते 24 घंटों में रतलाम के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 10 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है । जबकि 24 घंटे में रतलाम जिले में 5 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। जावरा में हुई मूसलाधार बारिश से जावरा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई । बीते दो दिनों में हुई झमाझम बारिश से पिछले वर्ष की तुलना में पीछे चल रहा जिले की वर्षा का आंकड़ा अब 3.5 इंच अधिक हो गया है।
जावरा ब्लॉक में हुई रिकॉर्ड बारिश से क्षेत्र में बने बाढ़ जैसे हालात
रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में 24 घंटे में 10 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। रविवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जावरा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। जावरा की निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया वही दिल्ली मुंबई 8 लाइन निर्माण की साइडों की वजह से 1 दर्जन से अधिक गांवों में जलभराव और खेतों की फसलें पानी में डूब गई। भूतेड़ा गांव के नाराज ग्रामीणों ने रात में जावरा नागदा टू लेन रोड जाम कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बाद नाराज ग्रामीण चक्का जाम खोलने पर राजी हुए।
रतलाम जिले में 24 घंटे में जावरा में सर्वाधिक 10 इंच और आलोट ब्लॉक में 2.5 इंच बारिश दर्ज
रतलाम जिले में इस वर्ष अब तक कुल 17.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 इंच अधिक है। जिले में 24 घटों में हुई झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले और तालाब लबालब हो गए हैं। रतलाम के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 10 10 इंच और आलोट ब्लॉक में सबसे कम ढाई इंच बारिश बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड की गई है।
जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं।