संस्थान देगा प्रशिक्षण:आईआईएम से ‘संघर्ष प्रबंधन’ सीखेंगे एम्स, बिरला और फोर्टिस के डॉक्टर
कोरोना काल में डॉक्टरों के समर्पण को देखते हुए आईआईएम इंदौर ने उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। कई तरह की मैनेजमेंट स्किल्स डॉक्टर्स को सिखाई जाएंगी। 31 जुलाई से ऑनलाइन शुरू होने जा रहे शॉर्ट ड्यूरेशन सर्टिफिकेट कोर्स में वैसे तो 100 ही सीटें हैं लेकिन मप्र, उप्र, ओडिशा, उत्तराखंड, तेलंगाना और झारखंड राज्यों के 436 डॉक्टरों ने इसके लिए आवेदन किया है। इसमें एम्स, सीके बिरला और फोर्टिस अस्पताल से जुड़े जनरल सर्जन, एमबीबीएस, एमएस, एनेस्थेटिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट, बीडीएस, पेथोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, एविएशन मेडिसिन सहित आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर्स भी शामिल हैं।
आईआईएम निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया, डॉक्टरों के समर्पण का ही परिणाम है कि देश कोरोना की दोनों लहरों से उबरने का रास्ता खोज सका। ऐसे डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ‘कृतज्ञ’ हमारी एक छोटी सी पहल है। इस कोर्स में नेतृत्व, बातचीत, संघर्ष प्रबंधन, प्रभावी संचार कौशल, नए जमाने की तकनीक समझना, सेवा संचालन, वित्तीय प्रबंधन सहित डॉक्टरों लिए जरूरी समकालीन विषय शामिल होंगे।