सुहाने सफर का मोड़ @ थर्ड रेल लाइन:बुदनी से नई टनल तक 3200 मीटर बेस डला
होशंगाबाद यह किसी खेल का स्टेडियम नहीं है। यह तीसरी रेल लाइन डालने के लिए ट्रैक का बेस बनाया है। इस पर तीसरी रेल लाइन मिटघाट के विंध्याचल पर्वत पर बनी 1 किमी लंबी नई सुरंग टनल तक पहुंचेगा। इटारसी से भोपाल के बीच डाली जा रही तीसरी रेल लाइन के लिए रेलवे ने बेस बनाया गया है। इस बेस की जमीन से ऊंचाई 15 मीटर है, ट्रैक बेस की चौड़ाई 80 मीटर और बुदनी से लेकर टनल तक 3200 मीटर की लंबाई है। ट्रैक के लिए तैयार किए गए बेस से मिट्टी का कटाव नहीं हाे इसलिए लिए दाेनाें ओर डूब घास काे लगाया जा रहा है।
इस काम में 300 कर्मचारी लगे हुए हैं। बेस के दाेनाें ओर घांस में पानी देने के लिए 21 किमी पानी की पाइपलाइन डाली गई है। तीसरी रेल लाइन का काम जीडीसीएल कंपनी कर रही है। बेस तैयार करने का काम एनपी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी काम कर रही है।