सैनिटाइजेशन का काम हुआ पूरा…:18 महीने बाद आज से खुलेंगे शहर के 33 सरकारी हॉस्टल

कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए स्कूल और सरकारी हॉस्टल 18 महीने बाद सोमवार से खुलेंगे। सरकारी हॉस्टल में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। अभी हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के छात्र रहेंगे। शहर में शिक्षा विभाग के तीन और आदिवासी विकास के 30 हॉस्टलों को खोला जाएगा।
रविवार को इन हॉस्टलों में साफ-सफाई कराई गई। सैनिटाइज कराया गया। बेड को ऐसे लगाया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन हो सके। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि एक बैंच पर एक ही बच्चा बैठेगा और एक बैंच छोड़कर दूसरे बच्चे को बैठाया जाएगा। स्कूलों और हॉस्टल में सैनिटाइजेशन कराया गया है।
हेल्थ चेकअप कराया जाएगा
डीईओ नितिन सक्सेना और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अवनीश चतुर्वेदी को बच्चों के ठहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदिवासी विकास के 30 हॉस्टल हैं। हॉस्टल के छात्रों एवं कर्मचारियों का नियमित हेल्थ चेकअप कराया जाएगा। हॉस्टल, आश्रमों में डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाकर नियमित जांच कराई जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अवनीश चतुर्वेदी ने बताया कि हॉस्टलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है।