Fri. Nov 1st, 2024

स्वच्छता में वार्ड 47 बना एक मिसाल:लोहे की जालियों से नाला, पुलिया एवं खुले कचरा स्थलों को कवर किया

एक आदर्श एवं स्मार्ट वार्ड की पहचान वहां मौजूद सुविधाओं और वार्ड में किए गए कार्यों से ही बनती है। वार्ड क्रमांक 47 आज एक आदर्श वार्ड के रूप में पहचाना जाता है। इसका मुख्य कारण यहां की साफ-सफाई एवं नालों व कचरा स्थलों को व्यवस्थित करना है। वार्ड के पूर्व पार्षद विजयसिंह दरबार ने अपने क्षेत्र में स्थित बड़े नालों, पुलिया को लोहे की जाली से कव्हरिंग कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया।

साथ ही खुली जगह के कचरा स्थलों जैसे प्लॉट, मैदान आदि को बेरिकेट्स लगाकर कव्हर्ड किया गया है। वार्ड में कई जगहों के नाले पर कलवर्ड बॉक्स पुलिया का निर्माण किया गया है। कई कॉलोनियों के रहवासियों के लिए गार्डन कनेक्टिंग ब्रिज बनाया आैर उन्हें गार्डन में जाने व घूमने की सुविधा दी। साथ ही गार्डन का सौंदर्यीकरण किया गया। अलखधाम नगर के रहवासियों की सुविधा के लिए सीवरेज चेंबरों को लोहे के ढक्कन से कव्हरिंग करवाई। इसका फायदा भी वार्डवासियों को मिला और आज क्षेत्र की प्रत्येक गली साफ और स्वच्छ नजर आ रही है।

युवा जनप्रतिनिधि विजयसिंह दरबार द्वारा कए गए इन कार्याें से क्षेत्र के लोगों को एक ओर जहां गंदगी से निजात मिली हैं, वहीं इस निर्माण से क्षेत्र आकर्षक भी दिखाई देने लगा है। क्षेत्रवासी वार्ड में हुए इन कार्यों से काफी खुश है और वे चाहते हैं कि ऐसा जनप्रतिनिधि हमेशा हमारे वार्ड में रहे, ताकि उनका क्षेत्र स्वच्छ एवं साफ बना रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *