Sat. Nov 23rd, 2024

फिसलन, डबरों से वाहन चलाना हुआ मुश्किल:बारिश के कारण अधूरे छनेरा-चारखेड़ा मार्ग पर राहगीरों की परेशानी बढ़ी

खंडवा नगर में शनिवार रात से हो रही रिमझिम बारिश से राहत तो मिली, लेकिन कई जगह परेशानी बढ़ गई। कच्चे और अधूरे मार्गों से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। शहर में प्रवेश और राज्य मार्ग से जोड़ने वाली रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में क्षेत्र और नागरिकों में आक्रोश है। जिम्मेदार विभाग ठेकेदार कंपनी की लापरवाही को पेमेंट की परेशानी से जोड़ कर अनदेखी कर रहा है।

छनेरा-चारखेड़ा 6 किमी मार्ग को विभाग और ठेकेदार कंपनी ने टेंडर के बाद से हल्के में लिया, जबकि यह हिस्सा बैतूल-इंदौर मार्ग के अंतर्गत आता है। टेंडर के तीन साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। गत फरवरी में इस भाग पर एजेंसी द्वारा अर्थ वर्क कर फिर काम बंद कर दिए जाने से बारिश में क्षेत्रवासी और राहगीरों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। मामले में विधायक प्रतिनिधि (अनुभाग) कमल खंडेलवाल और नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा रामनिवास पटेल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अफसरों से चर्चा की है। ठेकेदार एजेंसी का अन्य जगह सड़क निर्माण का बड़ा भुगतान अटका हुआ है। बारिश के बाद सड़क निर्माण आरंभ किया जाएगा।

वन मंत्री का कई बार आना-जाना होता है

भोपाल से हरसूद, खंडवा से चारखेड़ा वन चौकी और आशापुर से इंदौर आने-जाने के लिए वन मंत्री विजय शाह महीने में कई बार इसी मार्ग से गुजरते हैं। बावजूद इसके गुजरात की ठेकेदार एजेंसी सब पर भारी है। यह बात इसलिए कही जा सकती है कि इस मार्ग का कार्य अविलंब पूर्ण किए जाने के लिए मंत्री से सांसद तक पहल कर चुके हैं। बावजूद इसके परिणाम शून्य रहे हैं। वन मंत्री शाह के गृह क्षेत्र विपक्षी दल भी सोशल मीडिया तक जन समस्या उठाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *