बारिश से नदियां उफान पर:कोटा के खातौली पार्वती नदी की पुलिया पर 3 फीट पानी, कोटा-ग्वालियर मार्ग बंद; बारां जिले के बादीपुरा गांव में तालाब की पाल टूटी
हाड़ौती सम्भाग के कोटा बारां, झालावाड़ व बूंदी जिले में इंद्रदेव मेहरबान है। यहां सोमवार से ही बारिश का दौर देखने को मिला। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो रही है। इधर मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कोटा के इटावा क्षेत्र में नदियों में पानी की आवक बढ़ गई है। खातौली पार्वती नदी की पुलिया पर 3 फीट पानी आ गया है। पानी की आवक होने से स्टेट हाइवे 70 पर कोटा- ग्वालियर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है, राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच सम्पर्क कट गया है।
इसी तरह झरेर कैथूदा चम्बल पुल पर 10 फीट पानी होने पर बारा- मथुरा- सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद बना हुआ है। वहीं कालीसिंध नदी में तेजी से पानी की आवक बढ़ रही है तथा स्टेट हाइवे कोटा- इटावा के बीच ढिपरी कालीसिंध पुल पर एक फीट नीचे पानी है।
पानी की लगातार आवक बढ़ रही है। जिससे कभी भी इस मार्ग पर आवागमन बंद हो सकता है।क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और नदियों में बढ़ रहे जलस्तर से प्रशासन ने लोगो को अलर्ट करते हुए नदी नालों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है।
इधर बारां जिले के बादीपुरा गांव में तालाब की पाल टूट गई है। पाल टूटने से सरकारी स्कूल में पानी भर गया। बारिश का दौर नहीं थमने पर गांव के लोग तालाब टूटने का अंदेशा जता रहे है। स्थानीय ग्रामीण पानी को रोकने का प्रयास कर रहे है।