यात्रियों को मिलेगी सुविधा:एसी-पंखे बिना आवाज की पाॅवर कार से मिलने वाली बिजली से चलेंगे
भोपाल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस के डिब्बों में लगे एयर कंडीशंड और पंखे अब बिना आवाज वाली पाॅवर कार से मिलने वाली बिजली से चलेंगे। इससे सालाना 7.53 करोड़ रुपए की बचत होगा। पावर कार को ओएचई की लाइन से बिजली मिलेगी। डीआरएम उदय बोरवणकर के मुताबिक यह पर्यावरण संरक्षण ईंधन की बचत, ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम करने में मददगार होगा।
इन ट्रेनों में अब जनरेटर सेट की जरूरत नहीं होगी। एलएसएलआरडी टाइप यह पॉवर कार एनवायरमेंट फ्रेंडली है। डीजल जनरेटर सेट नहीं होने से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।