सावन में बरसात का इंतजार:जिले के अधिकांश इलाके सूखे, इक्का-दुक्का जगह हुई बरसात, अब भी तेज वर्षा की उम्मीद कम
इलाके में सावन तो आ गया लेकिन बरसात अभी भी आती नजर नहीं आ रही। सोमवार को जिले के रायसिंहनगर, श्रीबिजयनगर और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा इलाके में कुछ किलोमीटर में वर्षा हुई, लेकिन जिले में पूरी तरह से अब भी पानी नहीं बरसा है। जिला मुख्यालय पूरी तरह सूखा रहा। यहां पूरा दिन बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। मौसम विशेषज्ञ भी मानते हैं कि अभी मानसून का जो रुख है, उसमें श्रीगंगानगर इलाका अब भी वर्षा से अछूता रह सकता है। मंगलवार को भी सुबह से बादल तो छाए रहे लेकिन वर्षा नहीं हुई। आसपास के इलाकों में वर्षा से हवा जरूर चली।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन डाल रहा असर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्यप्रदेश इलाके में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मानसून टर्फ नॉर्थ की तरफ असर दिखाएगी। इसके प्रभाव से श्रीगंगानगर इलाके में बरसात की संभावनाएं कम हो सकती है। यदि बरसात होती भी है तो यह व्यापक असर वाली नहीं होगी। यानी जिले में चुनिंदा स्थानाें पर कुछ किलोमीटर के इलाकों में ही पानी बरसेगा। सोमवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। रायसिंहनगर, श्रीबिजयनगर और आसपास के इलाके में कुछ किलोमीटर में बरसा जबकि जिले के बड़े इलाके में अब भी वर्षा का इंतजार है।
किसानों काे बरसात की जरूरत
किसानों को इन दिनों बरसात की जरूरत है। किसान बताते हैं कि खेतों में अगर इस समय बरसात हाेती है तो यह बेहद लाभदायक होगी। मूंग की फसल बोई गई है। ऐसे में इस फसल को पानी की जरूरत रहती है।