नए पंप हाउस की कनेक्टिविटी और वॉल्व जोड़ने में बीते 34 घंटे, इसलिए सप्लाई नहीं हो पाई, अब रात में भरी जाएंगी टंकियां और बुधवार से मिलेगा पानी
भोपाल में नर्मदा लाइन से जुड़े 125 से ज्यादा इलाकों में दूसरे दिन मंगलवार शाम 4 बजे तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। दरअसल, नए पंप हाउस की कनेक्टिविटी और वॉल्व जोड़ने में 34 घंटे लग चुके हैं। इस कारण नगर निगम पानी की सप्लाई नहीं कर पाया। अफसरों का कहना है कि काम पूरा होने के बाद रात में टंकियां भरी जाएंगी और बुधवार से सप्लाई नियमित होगी।
अहमदपुर स्थित 44 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) के नए पंप हाउस को इंटर कनेक्ट करने एवं वॉल्व जोड़ने के लिए नगर निगम ने सोमवार सुबह 6 से रात 2 बजे तक 20 घंटे तक नर्मदा लाइन से सप्लाई बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन तय समय में काम पूरा नहीं हो सका। मंगलवार शाम 4 बजे तक 34 घंटे बीत चुके हैं, पर अभी भी वेल्डिंग का कुछ काम बाकी है। जिसे पूरा होने में 2 से 3 घंटा और लगेगा। सुपरवाइजर समयलाल पटेल ने बताया कि काम पूरा होते ही टंकियां भरी जाएंगी। इसके बाद सप्लाई शुरू होगी।
40% हिस्से में पहुंचता है नर्मदा का पानी
नर्मदा का पानी शहर के 40% हिस्से में पहुंचता है। चूंकि, अहमदपुर में पहले 22 एमएलडी का पंप हाउस था। इस कारण कई बार प्रेशर की समस्या आती थी तो मोटर खराब होने के कारण सप्लाई बाधित होती थी। इस पंप हाउस को 44 एमएलडी में बदला गया है। कैपेसिटी दोगुनी होने से कटारा हिल्स, गोविंदपुरा समेत जोन-13 के इलाकों में करीब 4 लाख आबादी को बिना किसी रूकावट के पानी मिल सकेगा।
बुधवार से नियमित सप्लाई
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सीएस कावलकर ने बताया कि वेल्डिंग समेत अन्य काम अंतिम दौर में है। इसके बाद जितने इलाकों में संभव होगा, वहां पानी की सप्लाई की जाएगी। बुधवार से सप्लाई नियमित होगी।
इन इलाकों में दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं
- जोन- 3 के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र।
- जोन- 6 के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
- जोन- 8 के जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी का पूरा क्षेत्र।
- जोन-9 के महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बौगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमीनपुरा क्षेत्र।
- जोन- 10 के बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़ क्षेत्र।
- जोन- 11 के नवीन नगर, डी. ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वाटर्स, शहनशा गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
- जोन- 12 के गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए व बी, अभिरूचि परिसर, पद्मनाभ नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर क्षेत्र।
- जोन-13 के बावड़िया कला, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंर्चुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविंद विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लाहरपुर क्षेत्र।
- जोन-14 के पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, बी व सी क्षेत्र।
- जोन-15 के आनंद नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रत्नागिरी, कालीबाड़ी, 50 क्वाटर्स, 60 क्वाटर्स, 100 क्वाटर्स, सोनागिरी सेक्टर ए, बी व सी, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी ए, बी व सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए-सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जेके रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी आदि।
- जोन-16 के अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर।
- जोन-19 के कटारा हाउसिंग बोर्ड संपूर्ण क्षेत्र व छात्रावास आदि क्षेत्र।