Sat. Nov 23rd, 2024

प्रदेश को सौगात:दिल्ली-जयपुर के बीच यात्रा के 15 मिनट अब कम हाेंगे, एनएच-8 के अधूरे कार्यों के लिए केंद्र से 1100 कराेड़ रुपए की मंजूरी मिली

दिल्ली-जयपुर सफर के दाैरान अब 15 से 20 मिनट कम लगेंगे। एनएच-8 पर लंबित पड़े कार्यों काे पूरा कराने के लिए केंद्र सरकार ने 1100 कराेड़ रुपए की मंजूरी जारी की है। अधूरे पड़े कार्यों काे पूरा कराने का काम एनएचआई के जरिए कराया जाएगा। इसमें शाहपुरा फ्लाईओवर, काेटपूतली के निकट बानसूर कट पर फ्लाईओवर, सर्विस लेन सहित कई अधूरे कामाें काे पूरा कराया जाएगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठाैड़ ने राशि मंजूरी की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे जयपुर-दिल्ली आना-जान सुगम हाेगा। वहीं स्थानीय लाेगाें काे भी इसका फायदा हाेगा। राज्यवर्धन सिंह ने 24 जुलाई काे ही जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्यों काे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिले थे।

गड़करी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वह जल्द ही इस काम काे अंजाम देंगे और मंगलवार काे इस दिशा में काम काे अंजाम मिला। गाैरतलब कि पिछले दिनाें ही जयपुर ग्रामीण की 70 किलाेमीटर सड़काें के लिए भी केंद्र ने 100 प्रतिशत राशि का भार उठाया था।

एक्सपर्ट के जरिये ऐसे समझे सफर के समय का गणित

दिल्ली से जयपुर आते समय शाहपुरा में एक तरफ के फ्लाईओवर का काम अधूरा है। इससे यातायात प्रभावित हाेता है और ये एक्सीडेंट जाेन भी है। उधर बानसूर कट पर भी फ्लाईओवर नहीं हाेने के चलते कई बार आधे घंटे तक जाम लगता है। बानसूर जाने वालाें काे भी परेशानी हाेती है क्याेंकि हमने बानसूर कट बंद कर रखा है। ऐसे में हमारा मानना है कि इन दाेनाें जगहाें पर फ्लाईओवर बनने से दिल्ली के एक तरफ के रास्ते में 15 से 20 मिनट कम लगेंगे।

 अजय आर्य, पीडी एनएचएआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *