Sat. Nov 23rd, 2024

मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले प्रदेश प्रभारी ने मन टटोलना शुरू किया, पूछा- बताएं सरकार रिपीट कैसे हो; जयपुर के सभी कांग्रेस विधायक पहुंचे

मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने पार्टी और समर्थक विधायकों का मन टटोलना शुरू कर दिया है। विधानसभा में जयपुर के विधायकों से अजय माकन ने वन टू वन फीडबैक लेना शुरू किया है। जयपुर जिले के सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायक माकन से बात करने पहुंचे हैं। शुरुआत जयपुर शहर के विधायकों से की। विधायकों से सरकार और मंत्रियों के कामकाज को लेकर जनता के पर्सेप्शन के बारे में पूछा जा रहा है। सरकार रिपीट कैसे हो इसके बारे में भी विधायकों से राय जानी जा रही है।

जयपुर जिले के विधायकों से वन टू वन बात करने से पहले अजय माकन के साथ ग्रुप फोटो भी करवाया। हर विधायक को अजय माकन करीब पांच मिनट चर्चा कर सत्ता संगठन के बारे में फीडबैक ले रहे हैं। जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों बारे में भी विधायकों से राय ली जा रही है।

जयपुर जिले के ये विधायक और मंत्री दिल की बात बताने पहुंचे

अजय माकन से मिलकर सत्ता संगठन पर फीडबैक देने जयुपर के सभी कांगेस और निर्दलीय विधायक पहुंचे। कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री राजेंद्र यादव, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, गोपाल मीणा, गंगा देवी, वेदप्रकाश सोलंकी, गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, लक्ष्मण मीणा पहुंचे हैं।

सचिन पायलट नहीं शामिल होंगे रायशुमारी में

सचिन पायलट रायशुमारी में शामिल नहीं होंगे। पायलट ने कल मंगलवार को दिल्ली में अजय माकन के साथ लंबी मुलाकात कर अपने मुद्दे रख दिए। पायलट ने साल भर पहले तय हुए मुद्दों के जल्द समाधान की मांग के साथ सत्ता और संगठन में पहले वाली भागीदारी मांगी है।

आज 12 जिलों के विधायकों से मिलेंगे माकन

अजय माकन आज (बुधवार) पहले दिन 12 जिलों के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से मिल रहे हैं। जयपुर के बाद झुंझुनूं, फिर सीकर के विधायकों से चर्चा होगी। बीच में 1:30 बजे से 3 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा। लंच ब्रेक के बाद 3 बजे से बाद अलवर के विधायकों से मिलेंगे। अलवर के बाद दौसा, बारां, बूंदी, कोटा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के विधायकों से रायशुमारी होगी।

कल 20 जिलों के विधायकों से रायशुमारी

दूसरे दिन गुरुवार को अजय माकन 20 जिलों के विधायकों से मिलेंगे। 29 को सुबह 10 बजे अजमेर के विधायकों से शुरुआत होगी। अजमेर के बाद नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा के विधायकों से मिलेंगे। लंच ब्रेक के बाद बीकानेर जिले से शुरुआत होगी। इसके बाद चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही के विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात होगी।

गहलोत समर्थक 13 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया

अजय माकन ने रायशुमारी के लिए सरकार को समर्थन दे रहे 13 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के विधायक तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी रायशुमारी में शामिल होंगे।

 

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात करते अजय माकन
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात करते अजय माकन

रायशुमारी से पहले विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के घर जाकर मुलाकात

अजय माकन ने सुबह रायशुमारी से पहले विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात की। सीपी जोशी के बड़े भाई ओमप्रकाश जोशी का हाल ही निधन हुआ है, अजय माकन ने उनके आवास पर जाकर संवेदना जताई।

मंत्रियों को हटाने का आधार बनेगी यह मुलाकात

अजय माकन की विधायकों से रायशुमारी की एक रणनीतिक वजह भी बताई जा रही है। विधायकों के साथ की जा रही यह चर्चा मंत्रियों को हटाने के आधार के तौर पर काम आएगी। जिन मंत्रियों को बाहर किया जाएगा, उन्हें विधायकों की राय का तर्क दे दिया जाएगा। इसके अलावा गहलोत सरकार को लेकर विधायक क्या सोचते हैं इसका एक ताजा फीडबैक भी मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *