Sat. Nov 23rd, 2024

मानसून फोटो सीरिज:सीजन में औसत से 20 एमएम अधिक बरसा पानी, शहर में बारिश से हरा-भरा हुआ सोनार दुर्ग पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा

जैसलमेर इस बार मानसून ने देरी से दस्तक दी, लेकिन आषाढ़ में अच्छी बारिश हुई। शहर समेत जिलेभर में औसत से 20 एमएम अधिक बारिश हो चुकी है। दस दिन पहले ही औसत बारिश का आंकड़ा 165 एमएम पार कर दिया। अब बोनस की बारिश होगी। शहर में मूसलाधार बारिश के बाद सोनार दुर्ग के चारों तरफ हरियाली छा गई है। दुर्ग की पीली आभा के बीच हरी घास सुकून दे रही है। एक माह बाद पर्यटन सीजन शुरू होगी। ऐसे में सोनार दुर्ग का ये दृश्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *