Sat. Nov 23rd, 2024

शिवराज सरकार ने जनता के हित में लिया बड़ा फैसला , ऐसे मिलेगा लाभ

भोपाल : मध्यप्रदेश (madhya pradesh)  में Corona महामारी को देखते हुए शिवराज सरकार (shivraj government) ने जनता के हित में बड़ा फैसला लिया। दरअसल संपत्तियों की खरीद बिक्री के लिए Guideline की दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया गया है। वहीं इस मामले में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि ऐसे स्थान जहां दरें निर्धारित नहीं थी। वहां दरें निर्धारित की जाएंगी।

प्रदेश की जनता को बड़ी राहत देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने आमजनों को राहत देने के उद्देश्य से इस वर्ष संपत्ति की गाइडलाइन की दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है। इस वर्ष मौजूदा गाइडलाइन से ही संपत्ति की खरीद और ब्रिक्री होगी। साथ ही 5,000 ऐसे स्थान, जहां दरें निधारित नहीं थीं वहां दरें निर्धारित की जाएंगी।

इससे पहले गाइडलाइन को 30 जून तक जारी किया गया था। वहीं महिलाओं को Registry फी में 2% की छूट दी गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी। ज्ञात हो कि 29 मार्च को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन जारी नहीं करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद पिछले वित्तीय वर्ष में लागू गाइडलाइन को ही 1 महीने तक यथावत रखा गया था। हालांकि इसे अप्रैल से जून तक 2 महीने के लिए फिर से बढ़ा दिया गया था।

एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को राहत देते हुए संपत्ति की खरीद और बिक्री गाइडलाइन में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *