टीम इंडिया को मिली राहत, विराट कोहली और रहाणे ने ट्रेनिंग सेशन में लिया हिस्सा
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इन दोनों खिलाड़ियों का अब पहले टेस्ट में खेलना पूरी तरह से तय लग रहा है.
चोटिल होने की वजह से विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे पिछले हफ्ते काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बने थे. मंगलवार को दोनों खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के लिए पहुंचे. कोहली और रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी सीजन में हिस्सा लिया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने के बारे में जानकारी दी है. बीसीसीआई ने बल्लेबाजों के नेट्स पर बल्लेबाजी करने के दौरान की फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “टीम इंडिया वापस लौट आई है और डरहम क्रिकेट क्लब के सेंटर विकेट पर ट्रेनिंग कर रही है.”
बीसीसीआई ने हाल ही में इन खिलाड़ियों के बदले ओपनर पृथ्वी शॉ और मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था. क्वारंटीन पीरियड के बेहद कड़े प्रोटोकॉल होने की वजह से पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव का पहले दो टेस्ट में टीम के साथ जुड़ना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है.
अंजिक्य रहाणे के पूरी तरह से फिट नहीं होने की स्थिति में टीम इंडिया केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर मौका दे सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से होगा.