दिन भर छाए रहे उम्मीद के बादल:बाड़मेर में तेज हवा और बादलों से पारा गिरा, दिन और रात के तापमान में रहा 4 डिग्री का अंतर, शहर में शाम को बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना
बाड़मेर में समय से पहले मानसून के दस्तक देने के कारण उम्मीद की जा रही थी इस बार बारिश अपना सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन बाड़मेर को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है। मंगलवार को भी सुबह से उम्मीद के बादल छाए रहे। शाम होते-होते लोगों को हल्की बूंदाबांदी से संतोष करना पड़ा। सुबह से बादलों के छाए रहने से तापमान गिर कर 31.8 पर पहुंच गया।
मंगलवार को सुबह से आसमान में घने और काले बादल की आवाजाही रही। बादल छाए रहने गर्मी व उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली। शहर में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई है। इससे मौसम सुहाना हो गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात और दिन के तापमान में मात्र 4 डिग्री का ही अंतर रहा।
किसान को बारिश इंतजार
जिले मेें कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई है लेकिन जिले का आधा से ज्यादा इलाका सूखा पड़ा है वहां के किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बारिश की आस में बैठे किसानों के लिए मंगलवार का दिन भी निराशा का रहा। जिले में कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई है। अब किसान चिंतित है कि आषाढ़ चला गया है और सावन भी लग गया है लेकिन बारिश अभी तक नहीं हुई है। किसान सुबह उठते ही आसमान की तरफ देखता है कि आज बारिश हो जाए। बारिश नहीं होने से फसल बुआई का समय निकलता जा रहा है।