Sat. Nov 23rd, 2024

दूसरे टी20 में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी, आइसोलेशन में भेजे गए 9 क्रिकेटर

भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से बेहद मुश्किल में है. दूसरे टी20 मुकाबले में हालांकि भारत की ओर से एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ का दूसरे टी20 मुकाबले में खेलना लगभग तय है.

दरअसल, क्रुणाल पांड्या के अलावा भारत के 8 और खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर 8 खिलाड़ियों की पहचान उनके क्लोज कॉन्टैक्ट के तौर पर हुई है और इन सभी को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.

पृथ्वी शॉ, सूर्याकुमार यादव, ईशान किशन, देवदत्त पडिकल, हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम दूसरे टी20 मुकाबले में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. एक साथ 9 खिलाड़ियों के आइसोलेशन में जाने की वजह से इंडिया के लिए प्लेइंग 11 का चयन कर पाना भी बेहद मुश्किल हो गया है.

ऋतुराज का डेब्यू तय

ऋतुराज गायकवाड़ को हालांकि दूसरे टी20 में डेब्यू का मौका मिलेगा. ऋतुराज गायकवाड़ शिखर धवन के साथ ओपनिंग की भूमिका में नज़र आएंगे. इंडिया के लिए हालांकि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों के चयन पर मुश्किल खड़ी होगी.

भारत के लिए हालांकि श्रीलंका दौरा अब तक अच्छा साबित हुआ है. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद पहला टी20 मुकाबला भी जीत लिया था.

बता दें कि इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना था. लेकिन क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए टाल दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *