मेरठ। देर रात से हो रही बारिश के चलते हाईवे पर हादसों की संख्या भी बढ़ी है। दिल्ली-एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के चलते दो कारें आपस में भिड़ गई। हादसे में अभी किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है। लेकिन कार सवार तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा आज सुबह करीब 8 बजे के आसपास हुआ। जब तेज गति से आ रही एक कार और मारूति वैन में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों के चालकों ने आगे निकलने की होड में एक-दूसरे को साइड मारी। जिससे दोनों ही कार चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठे और हादसा हो गया। गनीमत रही कि पीछे से आने वाले वाहनों की रफ्तार अधिक तेज नहीं थी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 ने कार के भीतर से घायल लोगों को निकाला और उनको अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि दोनों कार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस होते हुए हरिद्वार जा रही थी।
बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस के खुलने के बाद से ही इस एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। जिस दिन एक्सप्रेस वे वाहनों के लिए खुला था उसी दिन पहला हादसा हुआ था। उसके बाद से अब तक करीब आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं। हादसों का कारण अनियंत्रित स्पीड के अलावा कुछ ऐसे टर्निग प्वांइट बनाए गए हैंं। जहां पहुंचने पर वाहन चालक अक्सर अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और हादसे हो जाते हैं। हालांकि हादसों को रोकने के लिए और इस एक्सप्रेस वे को जीरो एक्सीडेंट जोन करने के लिए एनएचएआई ने एक कंपनी से करार किया है।