बाड़मेर को मिल सकते हैं 2 मंत्री:मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग कर मंत्री पद का दावा छोड़ा, अमीन खान पहले ही मंत्री बनने से कर चुके हैं इनकार; मेवारम जैन का रास्ता साफ
राजस्थान में मत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं। कई विधायक मंत्री बनने के लिए पिछले कुछ दिनों से जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। राजस्थान प्रभारी अजय माकन मंगलवार रात को जयपुर पहुंचे। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत पिछले कुछ दिनों से जयपुर में ही हैं। वे दो बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी कर चुके हैं और प्रजापत ने मुख्यमंत्री से कहा है कि मुझे मंत्री बनने की चाह नहीं है। आप बस बालोतरा को जिला बना दें।
पचपदरा विधायक ने कहा कि यहां के दो सबसे बड़े मुद्दे थे इनमें से एक बातोलरा में मीठे पानी का था जो पूरा हो गया है। अब यहां की जनता की भावना है कि बालोतरा जिला बने। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बालोतरा को जिला बना दें। अजय माकन जयपुर में बाड़मेर के विधायकों से गुरुवार को मुलाकात कर राय लेंगे।
विधायक का दिल्ली दौरा रहा था चर्चा में
बीते दिनों शिव विधायक अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत दिल्ली दौरे पर गये थे। तब से कयास लगने शुरू हो गए थे कि तीनों एक राय होकर किसी एक को मंत्री बनाने की पैरवी करने के लिए गए हैं। हालांकि, इन दौरे को तीनों विधायकों ने औपचारिक मुलाकात बताया था। अमीन खान ने कहा था उन्हें मंत्री नहीं बनना है। इसके बाद अब मदन प्रजापत ने भी कह दिया है कि उन्हें मंत्री बनने की चाह नहीं है। अब विधायक मेवाराम जैन ही बच जाते हैं।
बाड़मेर से एक मंत्री और 5 विधायक जयपुर में
बाड़मेर में 7 विधायकों में से 6 कांग्रेस के विधायक हैं। बायतु विधायक हरीश चौधरी कैबिनेट मंत्री हैं। बीते कुछ दिनों से पांचों विधायक जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। बीते 5-7 दिनों से बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, शिव विधायक अमीन खान जयपुर में हैं। वहीं पायलट गुट के हेमाराम चौधरी मंगलवार को जयपुर पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ विधायक अमीन खान बीते दिनों एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा चुके हैं कि मैंने आलाकमान को कह दिया मुझे मंत्री नहीं बनना है। अब पचपदरा विधायक मदन प्रजापत का मंत्री बनने से इनकार कर बालोतरा को जिला बनाने की मांग कर दी है। राजनीति के जानकार बताते हैं कि विधायक मेवाराम जैन का दावा इससे मजबूत होता दिख रहा है।