भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए WTC फाइनल ने बनाया एक और रिकॉर्ड, करोड़ों लोगों ने देखा लाइव टेलीकास्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन में खेली गई सभी सीरीज में से इस फाइनल को दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार जारी अपने बयान में कहा कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल को दुनियाभर के लगभग 17 करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा. जबकि 89 क्षेत्रों के लगभग 13 करोड़ छह लाख से ज्यादा लोगों ने 18 से 23 जून के बीच खेले गए इस मुकाबले का सीधा प्रसारण देखा.
आईसीसी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अनुराग दहिया ने बताया, “डब्ल्यूटीसी फाइनल के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल कवरेज कों देखने वाले दर्शकों का जो आंकड़ा सामने आया है वो बेहद हीं शानदार है. इस से टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों की रूचि के साथ साथ अलग अलग स्थानों और भाषाओं में इस खेल की पकड़ का पता चलता है.” साथ ही उन्होंने कहा, “आईसीसी हमेशा से ही दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को मैच देखने का बेहतरीन से बेहतरीन अनुभव देने की कोशिश करती है. हम आगे भी इस तरह के प्रयास करते रहेंगे जिस से कि ज्यादा से ज्यादा लोग क्रिकेट देखने का लुत्फ उठा सकें.”
बता दें कि, न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी का पहला खिताब अपने नाम किया था.
भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा डब्ल्यूटीसी फाइन
न्यूजीलैंड में भी एक बड़ी आबादी ने इस फाइनल मैच को देखा. जबकि यहां के स्थानीय समय के अनुसार आधी रात को इसका सीधा प्रसारण हो रहा था. इसके बावजूद न्यूजीलैंड में दो लाख से अधिक क्रिकेट के प्रशंसकों ने पूरी रात जागकर इस मैच को देखा.
आईसीसी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आए लाखों दर्शक
आईसीसी ने कुछ समय पहले आईसीसी.टीवी के नाम से अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. दुनिया भर के 145 से अधिक क्षेत्रों में लगभग 6 लाख 65 हजार लोगों ने इस पर इस मैच का सीधा प्रसारण देखा. आईसीसी.टीवी पर इस मैच का सीधा प्रसारण कुल एक करोड़ 40 लाख मिनट तक देखा गया.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान आईसीसी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो कंटेंट को 50 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा. इसमें से फेसबूक पर सबसे ज्यादा 42 करोड़ 30 लाख लोगों ने ये वीडियो कंटेंट देखा. आईसीसी के फेसबूक पेज पर दर्शकों ने कुल 36 करोड़ 80 लाख मिनट तक ये वीडियो कंटेंट देखा.
इसमें से सबसे ज्यादा रिजर्व डे का खेल देखा गया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फाइनल के रिजर्व डे के चौबीस घंटे के दौरान छह करोड़ 57 लाख लोगों ने आईसीसी के फेसबूक पेज पर वीडियो देखें.