सीजन में पहली बार सावन में लगी बारिश की झड़ी, 8.4 डिग्री लुढ़का दिन का पारा
ग्वालियर मानसून सीजन में पहली बार बारिश की झड़ी मंगलवार को लगी। रात के बाद सुबह 11 बजे से फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। लगातार 5 घंटे शहर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इससे गर्मी के तेवर दो दिन की बारिश के बाद ठंडे पड़ गए हैं। लोगों को उमस से राहत मिल गई है। लगातार बारिश होने के कारण 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 8.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 3.3 डिग्री का अंतर रह गया है।
सामान्य से 4 डिग्री नीचे आया पारा
बारिश के बाद जुलाई में पहली बार सामान्य से 4 डिग्री नीचे तापमान रिकॉर्ड हुआ है। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 8.4 डिग्री गिरावट के साथ 28.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री गिरावट के साथ 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.1 डिग्री कम रहा। सुबह की आर्द्रता 97 फीसदी रही।
जुलाई में तीन साल में सबसे ज्यादा 238 मिमी बारिश हुई
औसत बारिश के कोटे से अंचल पीछे चल रहा है। लेकिन 1 से 27 जुलाई तक बारिश की बात करें तो तीन साल के दौरान सबसे अधिक बारिश हुई है। जुलाई 2019 में 1 से 27 जुलाई तक 224.8 मिमी बारिश हुई थी, जबकि पिछले वर्ष 134.3 मिमी और इस साल अब तक 238 मिमी बारिश हो चुकी है।
तिघरा के कैचमेंट एरिया में बारिश से शहर में सप्लाई का दो दिन का बढ़ा पानी
तिघरा बांध के कैचमेंट एरिया में सोमवार शाम से रात तक हुई बारिश के बाद मंगलवार को सुबह दो दिन का लगभग 20 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। सोमवार को तिघरा का जलस्तर 718.85 फीट था जो मंगलवार को 719 फीट पर पहुंच गया। 19 जून को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद 9 जुलाई को 70 एमसीएफटी पानी आया था। दो दिन पूर्व हुई बरसात में भी दो दिन का पानी आया था। 2020 में तिघरा व उसके कैंचमेंट क्षेत्र में कम बरसात दर्ज हुई थी, इससे पूरे मानसून में तिघरा में मात्र 8 फीट पानी ही आया था।