जिले में बुधवार तक 17.5 इंच बारिश:देवास, कन्नाैद और हाटपिपल्या काे छाेड़ जिले की 6 तहसील में पिछले साल से कम बारिश
इस सीजन में प्री-मानसून के बाद मानसून की अच्छी बारिश हुई, जिससे लग रहा था कि जुलाई में भी अच्छी बारिश हाेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आधा जुलाई खत्म हाेने के बाद तेज बारिश का दाैर शुरू हुआ। दाे दिन बाद जुलाई माह भी खत्म हाे जाएगा। जिले में तेज बारिश थमी और तीन दिन से रिमझिम बारिश चल रही है। बुधवार काे सुबह शहर में रिमझिम बारिश हुई। माैसम विभाग भाेपाल के डाॅ. जीडी मिश्रा का कहना है कि इस साल बारिश खंडनुमा हाेने का ज्यादा अनुमान है। जिले की किसी भी तहसील में अधिक ताे कहीं रिमझिम बारिश हाेगी। पिछले साल बुधवार तक जिले में 19.2 इंच बारिश हाेई थी, जाे इस साल 17.8 इंच हुई, जाे पिछले साल से 1.7 इंच कम है। जिले में औसतन बारिश भले ही कम हुई हाे, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार बुधवार तक देवास, कन्नाैद और हाटपिपल्या तहसील में अधिक बारिश हुई है।
जिले की शेष 6 तहसीलाें में पिछले साल से कम बारिश आंकी जा रही है। पिछले साल सबसे ज्यादा बारिश इस समय तक खातेगांव में 31.9 इंच तक हाे चुकी थी, जाे इस बार 23.2 इंच तक पहुंच सकी है। इस तरह से 8.7 इंच बारिश खातेगांव में पिछले साल के मुकाबले कम हुई है।