Tue. Nov 5th, 2024

माकन आज टटोलेंगे ‘नागौर’ के कांग्रेसी विधायकों का मन:जायल विधायक मंजू मेघवाल बन सकती है मंत्री या कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष; पायलट की चली तो भाकर की संगठन में जगह तय

राज्य मंत्रिमंडल से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन समर्थक विधायकों का मन टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में आज गुरुवार को माकन नागौर जिले के विधायकों से भी मिलेंगे और उनसे रायशुमारी करेंगे। मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर जिले के अधिकांश कांग्रेस विधायकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। नागौर के दस में से 6 विधायक कांग्रेस के हैं और इसमें से भी 2 विधायक खुले रूप से पायलट गुट का समर्थन करते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान ऐसा पहली बार ही हुआ है कि नागौर जिले से कोई मंत्री नहीं है।

नावां से विधायक और सीएम गहलोत के करीबी महेंद्र चौधरी पहले से ही विधानसभा में उप मुख्य सचेतक हैं तो वहीं पूर्व मंत्री व जायल विधायक मंजू मेघवाल को छोड़कर बाकी 5 विधायकों को इस मंत्रिमंडल फेरबदल में कुछ बड़ा मिलने के आसार नहीं लग रहे हैं। पूर्व मंत्री और जायल विधायक मंजू मेघवाल को फिर से मंत्री बनाये जाने की पूरी संभावना है। अगर उन्हें मंत्री पद नहीं मिलता है तो उन्हें कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी बनाया जा सकता है।

पायलट गुट की अगर आलाकमान के सामने ढंग से चलेगी तो पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व लाडनू से विधायक मुकेश भाकर को एक बार फिर संगठन में एडजस्ट किया जा सकता है। वहीं अगर सीएम गहलोत गुट अड़ा रहा तो डीडवाना से पहली बार विधायक बने चेतन डूडी की भी संसदीय सचिव पद पर लॉटरी लग सकती है। परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया और डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद कम ही है। हांलांकि डेगाना विधायक के पिता रिछपाल मिर्धा को संगठन में कोई पद या कोई राजनैतिक नियुक्ति मिल सकती है।

आज नागौर सहित 20 जिलों के विधायकों से माकन करेंगे रायशुमारी
गुरुवार को अजय माकन 20 जिलों के विधायकों से मिलेंगे। 29 को सुबह 10 बजे अजमेर के विधायकों से शुरुआत होगी। अजमेर के बाद नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा के विधायकों से मिलेंगे। लंच ब्रेक के बाद बीकानेर जिले से शुरुआत होगी। इसके बाद चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही के विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *