मिलने लगा वेटिंग का टिकट:ट्रेनों की संख्या बढ़ी तो यात्री भी बढ़ने लगे, रक्षाबंधन पर पैसेंजर रद्द होने से मेल व एक्सप्रेस में बढ़ेगी वेटिंग
कोरोना वायरस के दूसरी लहर के बाद रद्द ट्रेनों को रेलवे ने तेजी से बहाल किया है। लगभग 96 फीसदी ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजर रही हैं। कोरोना वायरस के केस भी कम आ रहे हैं। इससे अभी यात्री सफर पर निकल रहे हैं।
रेलवे स्टेशन में अब हर दिन औसतन 13 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन है। लोग काम की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर भी आ और जो रहे हैं। हालांकि अभी ग्वालियर से होकर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने अब तक बहाल नहीं किया है। रक्षाबंधन से पहले इन ट्रेनों को बहाल नहीं किया तो आसपास शहरों में जाने के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों का लोड बढ़ेगा।
22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। यात्री अभी से गंतव्य स्थान जाने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं। ग्वालियर से दिल्ली, भोपाल और मुंबई के लिए 20 अगस्त को कुछ ट्रेनों में अभी से वेटिंग का टिकट अलग-अलग श्रेणी में मिल रहा है।
ये पैसेंजर ट्रेनें रद्द: रेलवे ने कोविड के चलते ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, झांसी-आगरा पैसेंजर, ग्वालियर-दमोह पैसेंजर, ग्वालियर-भिंड पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं। इसके साथ ही झांसी-इटावा एक्सप्रेस और कोटा-इटावा एक्सप्रेस रद्द है।
मुंबई के लिए अधिक मारामारी: ग्वालियर से मुंबई के लिए रक्षाबंधन पर वेटिंग का टिकट यात्रियांे को मिलने की संभावना है, क्योंकि मुंबई जाने वाली ट्रेन मंगला एक्सप्रेस, पंजाब मेल व अमृतसर-सीएसएमटी में वेटिंग का टिकट मिल रहा है।
बोर्ड की मंजूरी पर ही चलेंगी ट्रेनें
पैसेंजर ट्रेन अभी इसलिए नहीं चलाई जा रहीं क्योंकि कोविड गाइड का पालन नहीं हो पाएगा। रेलवे बोर्ड की मंजूरी पर ही रद्द ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है। रक्षाबंधन से पहले पैसेंजर ट्रेन बहाल होंगी या नहीं, अभी कुछ नहीं कह सकते। -मनोज कुमार सिंह,पीआरओ, झांसी मंडल
भोपाल जाने के लिए भी अभी से वेटिंग का टिकट मिल रहा
रक्षाबंधन पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग का टिकट अभी से कुछ ट्रेनों में मिल रहा है। ग्वालियर से भोपाल के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन कुछ ट्रेनों में अलग-अगल श्रेणी में वेटिंग का टिकट मिल रहा है। आईआरसीटीसी के पोर्टल के अनुसार 20 अगस्त को ग्वालियर से भोपाल के लिए मंगला लक्ष्यद्वीप, पाताल कोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और अमृतसर-सीएसटीएम में अलग-अलग श्रेणी में वेटिंग का टिकट मिल रहा है