Fri. Nov 22nd, 2024

अनलाॅक के बाद सड़कों पर उतरीं 78 प्रतिशत बसें:संक्रमण फैलने की आशंका के चलते 30 प्रतिशत लोग निजी वाहनों से कर रहे हैं सफर

अनलाॅक के बाद विदिशा जिले में 78 फीसदी बसें सड़क पर उतर आई हैं। 22 फीसदी बसें अभी गैरेज में खड़ी हुई हैं। इन बसों को अभी भी सवारियों का इंतजार है। इसके अलावा लंबे समय तक गैरेज में खड़े होने के कारण 8 से 10 बसें कंडम हो गई हैं। 30 फीसदी तक ऐसी सवारियां हैं जो इन दिनों बसों और अन्य सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने के बजाय अपने निजी वाहनों से सफर करना ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा का कहना है कि विदिशा से भोपाल, सागर, गुना, अशोकनगर सहित विभिन्न रूटों पर 225 रजिस्टर्ड बसें चलती हैं। अनलाॅक के बाद 175 बसें सड़कों पर उतर आई हैं। करीब 50 बसें अभी भी खड़ी हुई हैं। इनमें से कई बस संचालकों ने खड़ी बसों के बारे में सूचना दी है और कई संचालकों ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है।

30 फीसदी लोगों ने सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट से बनाई दूरी: कोरोना काल के 15 महीने बाद जब बसें सड़कों पर उतरीं तो कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते करीब 30 फीसदी सवारियां कम हो गईं। ये सवारियां अपने निजी वाहनों से सफर करना ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगीं। बस आपरेटर और मप्र बस आनर एसोसिएशन के सेक्रेटरी तेजेंदर सिंह बन्नू का कहना है कि बसों को घाटे में चलाना पड़ रहा है।

कागपुर पुल क्षतिग्रस्त अशोकनगर रोड पर बसें बंद
4 दिन पहले शमशाबाद, नटेरन एरिया में भारी बारिश होने के कारण कागपुर में बाह नदी का पानी पुल से ऊपर बहने लगा था। इस कारण कागपुर में बाह नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल की मरम्मत अभी चल रही है। इस पुल से प्रशासन ने ट्रैफिक को रोक दिया है। विदिशा से अशोकनगर, गुना, गंजबासौदा, कुरवाई, पठारी सहित अन्य तहसीलों में जाने वाली बसों का संचालन भी बंद हो गया है।

गैरेज में खड़े-खड़े ही कंडम हो गईं 10 यात्री बसें
शक्ति बस सर्विस विदिशा द्वारा विदिशा से भोपाल, सागर, गुना, ब्यावरा, अशोकनगर सहित आसपास के कई जिलों में 100 से अधिक बसों का संचालन किया जाता है। पिछले दिनों लंबे समय तक लॉक डाउन के चलते बड़ी संख्या में बसें गैरेज में ही खड़ी रहीं। इस कारण इनमें से 10 बसें खड़े-खड़े ही खराब हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *