बीएससी का रिजल्ट जारी:बीएससी फाइनल ईयर में 95 फीसदी हुए पास, बीकॉम, बीबीए आदि के रिजल्ट 31 तक आएंगे
इंदौर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने यूजी के 35 कोर्स की फाइनल एग्जाम में से 25 के रिजल्ट जारी कर दिए। बुधवार को बीएससी फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया गया। चूंकि यह परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से हुई थी, इसलिए 95 फीसदी छात्र पास हो गए। कुल 13 हजार छात्र परीक्षा में बैठे थे। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार अब 31 जुलाई तक बीकॉम, बीबीए सहित अन्य कोर्स की फाइनल परीक्षा के रिजल्ट आएंगे। एमबीए अंतिम वर्ष की भी एग्जाम हो चुकी है।
बीबीए, बीसीए की भी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा इस दौर में हुई। 31 जुलाई तक इन सारे कोर्स के फाइनल ईयर और सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित होंगे।
अंतिम दौर लॉ और बीएड के लिए- एग्जाम का अंतिम दौर लॉ और बीएड कोर्स के लिए होगा। इसका औपचारिक शेड्यूल जल्द जारी हो गया है। इसमें 20 हजार छात्र शामिल होंगे।