भारी बारिश के चलते दूधसागर वॉटरफॉल के पास रुकी ट्रेन
दिल्ली । भारत में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और देश के अधिकतर इलाकों में जमकर पानी गिर रहा है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन चुके हैं। खासकर महाराष्ट्र में बारिश का कहर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इस बीच गोवा में भारी बारि के चलते एक ट्रेन को दूधसागर वाटरफॉल के पास रोक दिया गया। झरने का पानी ट्रेन के ऊपर गिर रहा था। इस समय नजारा बेहद शानदार था।
ट्रेन पुल के ऊपर रुकी हुई थी और झरने के पानी की फुहारे ट्रेन के ऊपर पड़ रही थी। आई़एमडी के अनुसार गोवा में 31 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है।
दूधसागर वाटरफॉल वेस्टर्न घाट में भगवान महावीर सेंचुरी के अंतर्गत आता है। मंडोवी नदी का पानी इसी झरने से होकर गुजरता है।
भारत के सबसे ऊंचे वाटरफॉल में से एक दूधसागर वाटरफॉल की ऊंचाई 310 मीटर है और चौड़ाई 30 मीटर है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कोंकण के इलाके और गोवा में अगले 3 दिन तक भारी बारिश होगी। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।