Fri. Nov 22nd, 2024

मानसून सक्रिय:बरगी से आज छूटेगा डेढ़ लाख क्यूसेक पानी, 6 फीट तक बढ़ेगा सेठानी घाट का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट

जिले में रुक-रुक कर लगातार बारिश हाे रही है। बुधवार काे दिन में हाेशंगाबाद शहर में करीब आधा इंच बारिश हुई। गुरुवार को ही बरगी बांध जबलपुर से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छाेड़ा जाएगा। बरगी से छोड़ा पानी करीब 36 घंटे बाद होशंगाबाद पहुंचेगा। इससे सेठानीघाट पर नर्मदा में 5 से 6 फीट पानी बढ़ने का अनुमान है।

नर्मदा का जलस्तर अभी 937 फीट है। यदि 6 फीट पानी बढ़ता है ताे 939 फीट तक जाएगा, जो खतरे के निशान से 25 फीट कम रहेगा। बांध से पानी आने की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। तटीय इलाकाें में मुनादी कराई जा रही है। इधर माैसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से गुरुवार से रुक-रुक कर तेज बारिश हाेने का अनुमान है। एडीएम जीपी माली ने बताया हाेशंगाबाद में बरगी बांध का पानी करीब 36 घंटे बाद आता है। शुक्रवार रात से पानी आएगा। इस बीच नर्मदा के तटीय इलाकाें में मुनादी कराई जा रही है। सभी संबंधित टीम काे अाैर अधिकारियाें काे अलर्ट कर दिया है। बांध से पानी अाने के तहत जाे प्रोटोकाॅल हाेता है, उसका सभी काे पालन करने के लिए कहा है। नर्मदा का जलस्तर अभी 937 फीट है। खतरे का निशान 964 फीट है। इस कारण बहुत ज्यादा खतरा नहीं रहेगा। इधर, कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल बारिश के बीच तीनाें बांध से एक साथ गेट खाेले गए थे, इस कारण बाढ़ बढ़ गई थी।

इस बार बांधाें की पूरी माॅनीटरिंग की जा रही है। एक-एक बांध से समय रहते अलग-अलग समय पर पानी छाेड़ा जाएगा, ताकि एक साथ पानी तीनाें बांध से नहीं आए। यदि ज्यादा ही बारिश हाेगी ताे हालत सामान्य नहीं रहेंगे ताे फिर उस स्थिति से निबटा जाएगा लेकिन अभी एक साथ बांध के पानी नहीं छूटे इसका प्रयास किया जाएगा।

जिले में 20.5 इंच बारिश
जिले में लगातार बारिश हाे रही है। अभी तक जिले में सामान्य बारिश 20.5 इंच हाे गई है। पिछले साल इस समय तक 13.5 इंच बारिश हुई थी। यानी 7 इंच बारिश ज्यादा हाे गई है। जिले की सामान्य बारिश 52 इंच है। 29 जुलाई तक काेटा 21 इंच हाेता है। यह काेटा लगभग पूरा हाे गया है। बुधवार काे पचमढ़ी में भी एक इंच पानी गिरा है।

90% तक हुई बोवनी
जिले में लगातार हाे रही बारिश के बाद बाेवनी 90 प्रतिशत से ऊपर हाे गई है। कृषि उप संचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि खेती में काम में तेजी आई है। बारिश हाेने से किसाानाें काे लगातार फायदा हाे रहा है। धान की फसल का काम प्रभावित हाे गया था, लेकिन अब रफ्तार पकड़ रहा है। उम्मीद है कि जुलाई में ही पूरी बाेवनी हाे जाएगी।

अभी तेज बारिश नहीं हाेगी
माैसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। माैसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार नए सिस्टम बनने से बारिश हाेने के पूरे आसार हैं। हालांकि सिस्टम बिहार, झारखंड तरफ जा रहा है, इसलिए भारी बारिश हाेशंगाबाद जिले में हाेने की संभावना कम हाे गई है, लेकिन रुक-रुक कर पानी गिरता रहेगा।

1145.60 फीट तवा बांध का लेवल, पिछले साल से करीब 16 फीट ज्यादा
इटारसी| तवा डेम का जलस्तर 28 जुलाई को 1145.60 फीट को पार कर गया है, 31 जुलाई 2020 तक तवा का जलस्तर 1129.60 फीट था। कंट्रोल रूम के अनुसार 31 जुलाई तक पानी का लेवल 1158 तक रखा जाता है। अभी तवा डेम में गवर्निंग लेवल के 3 दिन पहले तक पानी 12 फीट कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *