सामान्य जनजीवन पटरी पर:जयपुर से 188 ट्रेन लौटी पटरी पर, यात्रीभार 45 हजार पहुंचा, आने वाले यात्रियों से जाने वाले अभी भी अधिक
कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले एक बार फिर सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट गया है। हालांकि तीसरी लहर की चेतावनी के बावजूद भी लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं। जयपुर से गुजरने और यहां से शुरू होने वाली ट्रेनों की संख्या पिछले डेढ़ महीने में 84 से बढ़कर 188 (दोनों तरफ) हो गई है। वहीं कोरोना से पहले जयपुर स्टेशन से रोजाना 216 ट्रेनों का संचालन हो रहा था।
16 हजार से यात्रीभार भी 45 हजार पहुंचा : वहीं करीब डेढ़ महीने पहले जहां जयपुर स्टेशन पर प्रस्थान और आगमन दोनों मिलाकर 16.65 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा था। जो अब बढ़कर 45 हजार पहुंच गया है। इसमें जाने वाले यात्रियों की संख्या 25 हजार आने वाले यात्रियों की संख्या 20 हजार से 5 हजार अधिक है। गौरतलब है कि कोरोना से पहले यहां रोजाना करीब 1 लाख यात्रियों का आवागमन होता था।