सीकर को बारिश का इंतजार:3 दिन से आसमान में छाए हुए हैं बादल, लेकिन बरस नहीं रहे; जिले में भी अच्छी बरसात की जगह हो रही है केवल बूंदाबांदी, दो दिन में अच्छी बारिश की उम्मीद
पिछले तीन दिन से जिले में घने काले बादल तो छाए हुए हैं, लेकिन बरसात नहीं हो रही है। लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है। सीकर में इस साल बारिश 17 जिलों से कम हुई है। वहीं औसत से भी कम बारिश हुई है। हालांंकि मौसम विभाग ने आज और कल दो दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है।
जल्दी मानसून आने से लोग खुश हो रहे थे। लेकिन उसका फायदा अभी भी कई जिलों में नहीं मिला। मानसून के 43 दिन पूरे हाेने पर भी प्रतापगढ़ में 433, सवाईमाधाेपुर में 240, चूरू में 154 एमएम बारिश हुई है। सीकर में 24 घंटे में महज 13.7 एमएम बारिश हुई। जिले में 43 दिन में कुल 210 एमएम बारिश हाेनी थी, जबकि अब तक 147 एमएम ही बारिश हुई।
मौसम विभाग ने सीकर जिले सहित 12 जिलों में गुरुवार को भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी भाग में भी कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि सीकर,अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर व करौली जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है। सीकर के अलावा बारां, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर व कोटा जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात के आसार हैं। इनमें भीलवाड़ा, अजमेर व टोंक जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात भी हो सकती है। जबकि नागौर, चूरु व पाली जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है।