Sun. Nov 3rd, 2024

हाउसिंग बोर्ड:बुधवार नीलामी उत्सव : 181 सम्पत्तियां बिकीं, मिला 25 करोड़ रुपए का राजस्व

हाउसिंग बोर्ड की बुधवार को प्रदेश में 181 सम्पत्तियां बिकी है, जिससे बोर्ड को 25 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 130 सम्पत्तियां बिकने से बोर्ड को 16.48 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।

वहीं जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 10 सम्पत्तियां 1.85 करोड़ रुपए में बिकी, बीकानेर वृत्त में 20 सम्पत्तियां 2.50 करोड में बिकी, उदयपुर वृत्त में 11 सम्पत्तियां 1.52 करोड़ रुपए में बिकी, अलवर वृत्त में 10 सम्पत्तियां 2.65 करोड़ रुपए में बिकी है।

योजना में कैसे भाग लें : आम जन ऑनलाइन बिड के माध्यम से पारदर्शी प्रणाली के तहत आवास खरीद सकते हैं। हाउसिंग बोर्ड के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से बुधवार शाम 4 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है।

प्रस्तावों को प्रत्येक बुधवार शाम 4:30 बजे ऑनलाइन ही खोला जाता है एवं सफल बिडदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जाता है। सभी अपार्टमेंट में फ्लैट दिखाने के लिए शनिवार-रविवार को विशेष व्यवस्था है। प्रताप अपार्टमेंट, द्वारकापुरी योजना में सेम्पल फ्लैट तैयार करवाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *