अमेज़न ने केडीपी पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट के चौथे एडिशन के विजेताओं की घोषणा की
देहरादून: अमेज़न ने आज किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की। यह साल इस प्रतियोगिता का चौथा वर्ष है और यह स्व-प्रकाशित लेखकों के अद्भुत काम को पहचान देने का जश्न मनाता है। यह अंग्रेजी, हिन्दी और तमिल भाषाओं में लॉन्ग तथा शॉर्ट फॉर्मेट श्रेणी की अलग-अलग विधाओं में लेखकों के शानदार साहित्यिक कार्य को पुरस्कृत करता है। इस साल कॉन्टेस्ट को लिट्रेचर एवं फिक्शन, साइंस फिक्शन एवं फैंटेसी, मिस्ट्री एवं थ्रिलर्स जैसे विभिन्न जोनर्स में हजारों एंट्रीज प्राप्त हुईं।
इन एंट्रीज को निर्णायक मंडल ने कई सारे मापदंडों के आधार पर परखा, जिनमें मौलिकता, रचनात्मकता और लेखन की गुणवत्ता शामिल थी। इस निर्णायक मंडल में हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं के नामचीन बेस्ट-सेलिंग लेखक दिव्य प्रकाश दूबे, अनु सिंह चौधरी, दुर्जोय दत्ता, आनंद नीलकनठन, चारू निवेदिता और सी. सरवनाकार्तिकेयन शामिल थे।
हर भाषा श्रेणी के लॉन्ग फॉर्मेट के विजेताओं ने 5,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता। हर श्रेणी के पहले रनर-अप को 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया, वहीं दूसरे रनर-अप को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। शॉर्ट फॉर्मेट श्रेणी के हरेक विजेताओं को 50,000 रुपये दिये गये, वहीं पहले और दूसरे रनर-अप को क्रमश: 25,000 रुपये और 10,000 रुपये नकद पुरस्कार मिला। हरेक विजेता को Amazon.in पर अपने पुरस्कृत ईबुक्स के प्रमोशन के लिये मार्केटिंग की ओर से भी सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही विजेताओं को लेखकों के प्रतिष्ठित पैनल का मार्गदर्शन मिलेगा।
अमोल गुरवारा, डायरेक्टर, किंडल कंटेंट इंडिया, अमेज़न ने कहा, “इस कॉन्टेस्ट के चौथे एडिशन के लिये हजारों एंट्रीज देखकर हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स, डॉक्टर्स एवं होममेकर्स से जुड़े लेखकों की एंट्रीज आयीं; इससे इतने सालों में कॉन्टेस्ट की बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है। हम इसी तरह लेखन की परंपरा को पुरस्कृत करते रहेंगे, वहीं उभरते लेखकों को पाठकों के करीब ले जाने का प्रयास करते रहेंगे। केडीपी में हम चाहते हैं कि देशभर के लेखक आसान और सरल तरीके से अपना लेखन कार्य प्रकाशिक कर सकें।”
कॉन्टेस्ट के छह विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं:
लॉन्ग-फॉर्मेट राइटिंग के विजेता (10,000 और उससे अधिक शब्द )
भाषा | किताब का शीर्षक | लेखक | विधा या जोनर |
हिंदी | ओय! मास्टर के लौंडे (हिंदी संस्करण) | दीप्ति मित्तल | टीन्स |
अंग्रेजी | द महाराजा’ज फेक फिआंसे : ए पैशनेट, फनी, सेकंड चांस इंडियन रोमांस (देवगढ़़ रॉयल्स बुक) | अलिशा के | रोमांस |
तमिल | ஓப்பன் பண்ணா: ओपेन पन्ना(तमिल संस्करण) ) | अराथु, அராத்து
|
लिट्रेचर एवं फिक्शन |
शॉर्ट-फॉर्मेट लेखन में विजेता (शब्द-सीमा 2,000 से 10,000 )
भाषा | किताब का शीर्षक | लेखक | विधा या जोनर |
हिंदी | फालतू का कागज़ (हिंदी संस्करण) | चंद्रभानु सोलंकी | लिट्रेचर एवं फिक्शन |
अंग्रेजी | द अनयूजुअल बॉन्ड : ए ग्रेव डजन्ट जज। इट जस्ट लिसन्स | विजय ककवानी | लिट्रेचर एवं फिक्शन |
तमिल | थायुमानावन: தாயுமானவன் (तमिल संस्करण) | ஶ்ரீகலா, श्रीकला | लिट्रेचर एवं फिक्शन |
अनु सिंह चौधरी, जानी-मानी हिन्दी लेखिका और इस कॉन्टेस्ट की ज्यूरी सदस्य का कहना है, “ज्यूरी का सदस्य होने के नाते किताबों का आकलन करना एक कठिन कार्य था, क्योंकि एंट्रीज की क्वालिटी वाकई काफी अच्छी थी। उनको पढ़ना अपने आप में एक खुशनुमा अनुभव था और उनमें से कुछ किताबें अब मेरी लाइब्रेरी में दोबारा पढ़ने के लिये उपलब्ध होंगी। केडीपी पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट उभरते लेखकों के लिये अपनी क्षमता को पहचानने का एक सुनहरा मौका है।”
दीप्ति मित्तल, जिनकी किताब ओय! मास्टर के लौंडे ने हिन्दी में लॉन्ग-फॉर्मेट श्रेणी में जीत हासिल की, का कहना है, “इस प्रतियोगिता को जीतकर मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ गया है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे और लिखूंगी और उसे प्रकाशित करूंगी। किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग ने मुझे बड़े पैमाने पर पाठकों तक पहुंचने का अवसर दिया जोकि हिन्दी किताबें पढ़ना चाहते हैं। केडीपी पर प्रकाशन की आसान सुविधा की वजह से मेरी चिंता कम हुई और मैंने सिर्फ लेखन पर ध्यान केंद्रित किया।‘’
किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) , किंडल की दुनिया में लेखकों के लिये अपनी किताबें प्रकाशित करवाने का एक तेज, आसान और मुफ्त तरीका है। केडीपी का प्रयोग करने वाले लेखक 70 प्रतिशत तक रॉयल्टी पा सकते हैं, अपने अधिकारों को सुरक्षित रख सकते हैं, तत्काल प्रचारित कर सकते हैं, इस बात का नियंत्रण अपने पास रख सकते हैं कि अपनी किताबें किस तरह छपवाना चाहते हैं, पूरी दुनिया में वितरित कर सकते हैं और कई भाषाओं में ला सकते हैं। और यह सबकुछ मुफ्त में होगा। इस कॉन्टेस्ट के बारे में और अधिक जानकारी के लिये, www.amazon.in/pentopublish पर जायें।