Fri. Nov 22nd, 2024

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में:पहला फेज 24 माह में, 296 करोड़ आएगी लागत, आरसीए के संरक्षक सीपी जोशी के जन्मदिन पर यूडीएच मंत्री धारीवाल ने जारी किया टेंडर

जयपुर में बनने वाले 75 हजार क्षमता के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का सपना साकार होता नजर आ रहा है। गुरुवार को 40 हजार क्षमता के पहले फेज के टेंडर जारी कर दिए गए।

आरसीए के संरक्षक और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के जन्मदिवस पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बटन दबाकर आरसीए की वेबसाइट पर टेंडर अपलोड किया। टेंडर में स्टेडियम के पहले फेज की लागत 296.36 करोड़ आंकी गई है। जो कंपनी इस टेंडर में सफल होती है उसे 24 महीने के अंदर तैयार करना होगा।

नींव दीपावली तक संभव : वैभव गहलोत ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने, टेक्नीकल और फाइनेंशियल बिड में 2-2.5 महीने लगेंगे। उम्मीद है कि दीपावली तक चोंप में बनने वाले स्टेडियम की नींव रख दी जाएगी।

ऐसे होगा पैसे का इंतजाम

  • 100 करोड़ रुपए बीसीसीआई से मिलेगा
  • 100 करोड़ आरसीए बैंक से लोन लेने की कोशिश में है
  • 90 करोड़ आरसीए का बीसीसीआई पर बकाया है
  • 80 करोड़ कॉरपोरेट बॉक्सेस से जुटाएगा

टेंडर की जरूरी शर्तें

  • 5 साल में कम से कम 250 करोड़ रु. के ऐसे काम 75 हजार वर्गमीटर बिल्ट अप एरिया में किये हों।
  • 5 साल में इसी तरह के कम से कम 200 करोड़ रु के दो काम 50 हजार वर्गमीटर बिल्ट अप एरिया में किए हों।
  • दस साल में 150 करोड़ रु से ज्यादा के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स/स्टेडियम सफलतापूर्वक बनाने का अनुभव हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *